LOADING...
ब्राजील के राष्ट्रपति बोले- डोनाल्ड ट्रंप से नहीं करूंगा बात, प्रधानमंत्री मोदी को करूंगा फोन
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है (फाइल फोटो)

ब्राजील के राष्ट्रपति बोले- डोनाल्ड ट्रंप से नहीं करूंगा बात, प्रधानमंत्री मोदी को करूंगा फोन

लेखन आबिद खान
Aug 06, 2025
12:53 pm

क्या है खबर?

अमेरिका और ब्राजील के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोलते हुए कहा कि वे ट्रंप से बात करने के इच्छुक नहीं हैं और उन्हें फोन नहीं करेंगे। सिल्वा ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि टैरिफ पर लूला उनसे कभी भी बात कर सकते हैं।

बयान

क्या बोले राष्ट्रपति सिल्वा?

सिल्वा ने कहा, "मैं ट्रंप को किसी भी बात पर बातचीत करने के लिए नहीं बुलाऊंगा, क्योंकि वह बात नहीं करना चाहते हैं। मैं ट्रंप को COP में आमंत्रित करने के लिए फ़ोन करूंगा, क्योंकि मैं जानना चाहता हूं कि जलवायु मुद्दे पर उनकी क्या राय है। मैं फोन करने का शिष्टाचार दिखाऊंगा। मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा। मैं व्लादिमीर पुतिन को फोन नहीं करूंगा, क्योंकि वे अभी यात्रा नहीं कर सकते।"

ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा था- सिल्वा जब चाहें फोन कर सकते हैं

सिल्वा के इस बयान को ट्रंप के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। 1 अगस्त को ट्रंप ने कहा था, "ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा टैरिफ और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कभी भी मुझसे बात कर सकते हैं।" ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ब्राजील के लोग बहुत पसंद हैं, लेकिन ब्राजील को चलाने वाले लोगों ने गलत काम किया है। सिल्वा ने कहा कि बातचीत की पहल वे नहीं करेंगे।

टैरिफ

अमेरिका ने ब्राजील पर लगाया है 50 प्रतिशत टैरिफ

अमेरिका-ब्राजील के बीच टैरिफ को लेकर तनाव है। अमेरिका ने ब्राजील पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। सिल्वा ने टैरिफ लागू होने वाले दिन को दोनों देशों के इतिहास का 'सबसे दुखद' दिन बताया था। उन्होंने कहा था कि ब्राजील अब विश्व व्यापार संगठन (WTO) में इस मुद्दे को उठाएगा और अपने हितों की रक्षा के लिए हर संभव रास्ता अपनाएगा। सिल्वा ने कहा था कि टैरिफ पर बातचीत 'बराबरी और सम्मान' के साथ होनी चाहिए।

विवाद

अमेरिका-ब्राजील में ये विवाद भी

अमेरिका और ब्राजील के बीच तनाव सिर्फ व्यापार तक सीमित नहीं है। हाल ही में ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को नजरबंद कर दिया है। बोलसोनारो पर तख्तापलट की साजिश का मुकदमा चल रहा है। ट्रंप इस कार्रवाई से नाराज हैं और ब्राजील पर टैरिफ समेत कई प्रतिबंधों की धमकी दे चुके हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी सिल्वा की ओर से पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है।