अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानियों ने बोर्ड पर लिखा 'मोदी आतंकवादी है'
अमेरिका के कैलिफोर्निया के हेवर्ड शहर में शेरावाली मंदिर के बोर्ड पर खालिस्तानियों ने भारत विरोधी नारे लिख डाले। मंदिर के बोर्ड को काले रंग से पोतकर इस पर 'मोदी आतंकवादी है' और खालिस्तान ज़िंदाबाद' लिखा गया। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ इसकी जानकारी दी और इसे नफरती अपराध बताया। HAF ने हिंदू विरोधी तत्वों से निपटने के लिए CCTV कैमरे और अलार्म सिस्टम लगवाने की सलाह दी है।
HAF ने क्या कहा?
HAF ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "क्षेत्र के एक और हिंदू मंदिर को खालिस्तान समर्थक भित्तिचित्रों से निशाना बनाया गया है। हेवार्ड के शेरावाली मंदिर पर स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के ठीक 2 हफ्ते बाद और इसी क्षेत्र में स्थित शिव दुर्गा मंदिर में चोरी के एक हफ्ते बाद यह हमला किया गया है।" फाउंडेशन ने कहा कि वह मंदिर के नेताओं और अल्मेडा पुलिस विभाग और नागरिक अधिकार प्रभाग के संपर्क में है।
23 दिसंबर को हुआ था स्वामीनारायण मंदिर पर हमला
23 दिसंबर को नेवार्क शहर में स्वामीनारायण मंदिर के बाहर भी खालिस्तानियों ने तोड़फोड़ की थी और भारत विरोधी नारे लिखे थे। सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इस घटना से भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। वाणिज्य दूतावास ने तब एक्स पर लिखा था, 'हमने इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ त्वरित जांच और कार्रवाई के लिए दबाव डाला है।'
मंदिरों में चोरी भी हुई
पिछले साल 31 अक्टूबर को कैलिफोर्निया में चोरों ने हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर से एक दान पेटी को चुरा लिया था। इससे पहले अमेरिका के टेक्सास में एक हिंदू मंदिर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया था।
विदेश मंत्री जयशंकर मंदिरों पर हमले को लेकर जता चुके हैं चिंता
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंदिरों पर हमले की निंदा कर चुके हैं और इस पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि भारत सरकार इस बारे में चिंतित हैं। स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के बाद उन्होंने बताया था कि भारत के वाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी सरकार और स्थानीय पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच हो रही है। अमेरिकी विदेश विभाग ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें खालिस्तानी अमेरिका ही नहीं, बल्कि कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदू मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में कनाडा के सरे में हिंदू मंदिर प्रमुख के बेटे के घर पर हमला हुआ था। पिछले साल सितंबर में कनाडा के टोरंटो में एक बड़े हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया था। आरोपियों ने मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे थे। ऑस्ट्रेलिया के स्वामीनारायण मंदिर में भी पिछले साल तोड़फोड़ हुई थी।