अमेरिकी कंपनी ने यूक्रेन को दिया प्रस्ताव, 2 अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन सिर्फ एक डॉलर में
अमेरिका की हथियार बनाने वाली एक कंपनी ने यूक्रेन सरकार को सिर्फ एक डॉलर में दो अत्याधुनिक सैन्य सर्विलांस ड्रोन बेचने का प्रस्ताव दिया है। ये ग्रे ईगल और रीपर ड्रोन हैं, जिनका इस्तेमाल अमेरिका अफगानिस्तान, सीरिया, इराक और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में निगरानी और लक्षित हमलों के बड़े प्रभाव के लिए कर चुका है। बता दें कि अमेरिका यूक्रेन को कई छोटे ड्रोन दे चुका है। इस प्रस्ताव को अमेरिकी सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने क्या पेशकश की है?
ड्रोन बनाने वाली कंपनी जनरल एटॉमिक एयरोनॉटिकल सिस्टम के CEO लिंडन ब्लू ने कहा कि कंपनी यूक्रेनी ऑपरेटर्स को बिना किसी कीमत पर ट्रेनिंग करने की पेशकश कर चुकी है। कंपनी एक डॉलर में अपने ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन और अन्य उपकरण के साथ दो ट्रेनिंग विमान भी देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, MQ-1C ग्रे ईगल और MQ-9 ड्रोन यूक्रेन की रूसी हमलों से रक्षा करने में सक्षम है। यह ड्रोन मध्यम ऊंचाई पर लंबी दूरी की उड़ान भर सकते हैं।