पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं में भारत की कथित भूमिका पर क्या बोला अमेरिका?
पाकिस्तान ने पिछले दिनों आरोप लगाए थे कि उसकी जमीन पर भारत द्वारा लक्षित हत्याएं की जा रही हैं। एक ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि भारत पाकिस्तान में हत्याएं करवा रहा है। अब इस मामले पर अमेरिका की भी प्रतिक्रिया आई है। अमेरिका ने कहा कि दोनों पक्ष इस मुद्दे को बातचीत से हल करें और वो इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
क्या बोला अमेरिका?
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "हम इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स को देख रहे हैं। जिन आरोपों की बात की जा रही है, हम उन पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन ये तय है कि हम बीच में नहीं पड़ने जा रहे हैं। हम दोनों पक्षों के लोगों से अपील करते हैं कि तनाव से बचें, विवाद आगे न बढ़ाया जाए और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजा जाए।"
क्या है मामला?
दरअसल, पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी मौलाना मसूद अजहर के करीबी और पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड जैश आतंकी राशिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया था कि लतीफ और रावलकोट में मोहम्मद रियाज की हत्याएं भारतीय एजेंट्स योगेश कुमार और अशोक कुमार आनंद द्वारा की गई थीं। अब अमेरिका की प्रतिक्रिया पाकिस्तान के लिए झटका मानी जा रही हैं।
ब्रिटिश अखबार ने भी किया था लक्षित हत्याओं का दावा
ब्रिटिश अखबार 'द गार्डियन' ने दावा किया था कि भारत पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं को अंजाम दे रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया था कि भारत ने उन लोगों को निशाना बनाने की नीति लागू की है, जिन्हें वह अपना दुश्मन मानता है। पुलवामा हमले के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) ने कम से कम 20 लोगों को ठिकाने लगाया है।
रक्षा मंत्री ने कहा था- पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, "भारत सरकार देश की शांति में खलल डालने की कोशिश करने वाले आतंकवादियों को नहीं बख्शेगी, चाहे वे पाकिस्तान में ही क्यों न छिपे हों। सरकार उनका भी हिसाब-किताब करेगी। कोई भी आतंकवादी अगर पाकिस्तान से भारत को परेशान करेगा या परेशान करने की कोशिश करेगा या भारत में आतंकवादी हरकतें करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। यदि वो भाग कर पाकिस्तान में जाएगा तो पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे।"