
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की कार में धमाके के बाद लगी आग, शुरू हुई जांच
क्या है खबर?
रूस की राजधानी मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले में शामिल एक कार में धमाके के बाद आग लग गई।
इस घटना ने राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण चिंताएं पैदा कर दी हैं।
3.55 लाख डॉलर (लगभग 3.05 करोड़ रुपये) कीमत की ऑरस लिमोजिन कार में FSB गुप्त सेवा मुख्यालय के पास मॉस्को की एक सड़क पर पहले विस्फोट हुआ और फिर आग लग गई।
हालांकि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
वीडियो
सामने आया कार में आग लगने का वीडियो
डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें कार को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है, जिसमें आग इंजन से अंदर तक फैल गई। कार राष्ट्रपति संपत्ति प्रबंधन विभाग की थी, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कार में कौन था और इसमें अचानक धमाका कैसे हुआ।
इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने या मौत की खबर नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Vladimir Putin’s limo has burst into flames following a huge explosion
— Martha (@MGonigle) March 29, 2025
along a Moscow street.
One of the vehicles from what is believed to be the President’s “official car fleet” was consumed by flames near Moscow’s FSB secret service headquarters .. pic.twitter.com/GlgKQmX5p1
चिंता
घटना के बाद बढ़ी राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा को लेकर चिंता
इस घटना के बाद राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इसका कारण है कि कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने पुतिन के जल्द मरने की भविष्यवाणी की थी।
ऐसे में लोगों का शक इस बात पर जा रहा है कि शायद जेलेंस्की ने पुतिन की मौत की योजना बनाई है और वह उनके काफिले तक पहुंच गए हैं।
हालांकि, घटना में जेलेंस्की की भूमिका की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
भविष्यवाणी
जेलेंस्की ने क्या की थी भविष्यवाणी?
अमेरिका की ओर से कराए गए समझौते पर एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर टिप्पणी की थी।
रूसी राष्ट्रपति के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अटकलों के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था, "व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मर जाएंगे। उनका का जल्द मरना एक तथ्य है।"
इस भविष्यवाणी के कुछ दिन बाद ही पुतिन के काफिले की कार में धमाका होने कई तरह के शक पैदा कर रहा है।