LOADING...
अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजरायल से युद्धविराम पर बात की, नागरिकों की सुरक्षा पर दिया जोर
बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत करते एंटनी ब्लिंकन (तस्वीर- एक्स/@IsraeliPM)

अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजरायल से युद्धविराम पर बात की, नागरिकों की सुरक्षा पर दिया जोर

लेखन आबिद खान
Nov 03, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंच गए हैं। इजरायल-हमास युद्ध के बीच ये एक महीने में उनका दूसरा इजरायल दौरा है। यहां उन्होंने तेल अवीव में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक निजी बैठक की। इसमें गाजा पर इजरायल के हमले के बीच नागरिकों को कम से कम नुकसान के लिए ठोस कदम उठाने पर चर्चा हुई। ब्लिंकन अब इजरायल के दूसरे राजनीतिज्ञों के साथ भी मुलाकात करेंगे।

बयान

ब्लिंकन ने दोहराई इजरायल के साथ खड़े होने की बात

ब्लिंकन ने कहा, "हम इस प्रस्ताव के साथ दृढ़ता से खड़े हैं कि इजरायल के पास न केवल अपनी रक्षा करने का अधिकार है, बल्कि यह सुनिश्चित करने का भी अधिकारी है कि ऐसा दोबारा न हो। इजरायल यह कैसे करता है, यह जरूरी है। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सुरक्षा की बात है तो उनकी सुरक्षा के लिए और उन लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए सब कुछ किया जाना चाहिए।"

बात

मानवीय युद्ध विराम को लेकर हुई बात

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकन के साथ आए एक शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने भी बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी युद्ध कैबिनेट के साथ बैठक की है। एक राजनयिक सूत्र के अनुसार, ब्लिंकन ने इजरायल पर मानवीय युद्धविराम को लेकर दबाव डाला है। हालांकि, इस तरह के विराम की समयसीमा अभी स्पष्ट नहीं है। ब्लिंकन ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष के खतरे और रोकथाम पर भी चर्चा की है।

युद्धविराम

यात्रा से पहले ब्लिंकन ने दिए थे युद्धविराम पर बातचीत के संकेत

ब्लिंकन ने इजरायल के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा था, "हम गाजा पट्टी में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को नुकसान कम करने के लिए उठाए जाने वाले ठोस कदमों के बारे में बात करेंगे। ये वो मुद्दा है, जिसके लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है। जब मैं इमारत के मलबे से निकाले गए एक फिलिस्तीनी बच्चे को देखता हूं, तो मुझे उतना ही झटका लगता है, जितना कि इजरायल या कहीं और किसी बच्चे को देखकर।"

बाइडन

बाइडन ने भी जताई युद्ध विराम की जरूरत

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने ताजा बयान में इजरायल को पूर्ण समर्थन और सैन्य सहायता बढ़ाने की बात कही और फिलिस्तीन के प्रति भी सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें विराम की जरूरत है, ताकि युद्धग्रस्त क्षेत्र से 'कैदियों' को निकालने के लिए अधिक समय मिल सके।" अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने भी इसका मतलब समझाते हुए कहा था कि ये मानवीय और लोगों पर केंद्रित है।

लेबनान

लेबनान से सटी सीमा पर हाई अलर्ट पर इजरायली सेना

लेबनान सीमा से इजरायल पर हो रहे हिज्बुल्लाह के हमलों को देखते हुए इजरायली सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आज स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह एक रैली में लोगों को संबोधित करने वाले हैं। ये युद्ध शुरू होने के बाद नसरल्ला का पहला सार्वजनिक भाषण होगा। इस भाषण में नसरल्लाह हिज्बुल्लाह के युद्ध में शामिल होने के आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया था। उसके बाद से ही इजरायल-हमास युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक 10,775 लोगों की मौत हो गई है। गाजा पट्टी में 9,370 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 3,826 बच्चे और 2,405 महिलाएं शामिल हैं। इजरायल के 1,405 नागरिक मारे गए हैं। गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू करने के बाद इजरायल के 22 सैनिकों की भी मौत की खबर है।