सिर से जुड़े दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वांओं का 62 साल की उम्र में निधन
क्या है खबर?
'दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा बच्चों' का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले लोरी और जॉर्ज शापेल नामक जुड़वांओं का बीते 7 अप्रैल को 62 साल की उम्र में निधन हो गया, लेकिन यह खबर अब सामने आई है।
एक-दूसरे के सिर से आंशिक रूप से जुड़े लोरी और जॉर्ज अलग-अलग लिंग के रूप में पहचाने जाने वाले पहले समान लिंग वाले जुड़वा थे। लोरी महिला थी, जबकि जॉर्ज एक ट्रांसजेंडर था। हालांकि, वह अपना पहनावा पुरुषों की तरह रखता था।
कारण
लोरी और जॉर्ज के निधन का कारण
लीबेंसपर्गर फ्यूनरल होम्स द्वारा प्रकाशित उनके शोक संदेश के मुताबिक, अज्ञात कारणों से अमेरिका के पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के अस्पताल में उनका निधन हो गया।
18 सितंबर 1961 में पेंसिल्वेनिया में जन्मे लोरी और जॉर्ज सामान्य जीवन जीने की कोशिश करते थे, लेकिन उन्हें न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि अपने शौक, व्यक्तित्व और करियर में भी विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ा।
इसका कारण उनकी बीमारियां थी।
बीमारी
क्रैनियोपैगस जुड़वा थे लोरी और जॉर्ज
लोरी और जॉर्ज क्रैनियोपैगस जुड़वा थे और उनकी खोपड़ी का 30 प्रतिशत हिस्सा एक-दूसरे से जुड़ा था।
बता दें कि यह एक-दूसरे से जुड़े होने वाले जुड़वां भाई-बहन का सबसे दुर्लभ रूप था।
इस स्थिति में लोरी सही तरह से चल लेती थी, लेकिन जॉर्ज को स्पाइना बिफिडा था। इसके कारण वह चल नहीं सकता। घूमने-फिरने के लिए वह व्हीलचेयर जैसे स्टूल पर बैठता था, जिसे लोरी धक्का देती थी।
तरीका
कुछ इस तरह से दोनों ने किया जीवनयापन
लगभग 24 साल तक एक संस्थान में रहने के बाद लोरी और जॉर्ज ने एक अपार्टमेंट में 2 बेडरूम वाला फ्लैट लिया था और वे दोनों बारी-बारी से दोनों ही कमरों में सोते थे।
बता दें कि जॉर्ज ने 90 के दशक में एक पेशेवर गायक के रूप में दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई, जबकि लोरी टेन-पिन गेंदबाज की विजेता थी और उन्होंने काफी समय तक एक अस्पताल में लॉन्ड्री का काम भी किया था।
रिकॉर्ड
साल 2015 में लोरी और जॉर्ज को मिला था यह रिकॉर्ड
साल 2015 में लोरी और जॉर्ज को आधिकारिक तौर पर दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वां घोषित किया गया था।
इससे पहले यह रिकॉर्ड माशा और दशा क्रिवोश्र्लियापोवा नामक जुड़वां के नाम था, लेकिन 2015 में दोनों की 53 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद लोरी और जॉर्ज के नाम यह रिकॉर्ड हुआ।
अब यह देखना होगा कि इस रिकॉर्ड के अगले धारक जुड़वां कौन होते हैं।