LOADING...
अमेरिका: दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा हैं सिर से जुड़े हुए ये भाई-बहन
दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा भाई-बहन

अमेरिका: दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा हैं सिर से जुड़े हुए ये भाई-बहन

लेखन अंजली
Dec 07, 2023
03:09 pm

क्या है खबर?

जुड़वा बच्चों के ऐसे कई मामला सामने आ चुके हैं, जिनमें उनका कोई न कोई अंग एक-दूसरे से जुड़ा होता है। ऐसे में कुछ माता-पिता सर्जरी के जरिए उन्हें अलग करवा देते हैं। हालांकि, 18 सितंबर 1961 में अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में जन्मे लोरी और जॉर्ज शापेल नाम के जुड़वा वर्तमान में भी एक-दूसरे के सिर से भी जुड़े हैं। अब इनका नाम गिनीज बुक में 'दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा बच्चों' के तौर पर शामिल हो गया है।

मामला

जन्म से ही जुड़े हुए हैं एक-दूसरे के सिर

गिनीज बुक के मुताबिक, लोरी और जॉर्ज अलग-अलग लिंग के रूप में पहचाने जाने वाले पहले समान लिंग वाले जुड़वा है। इसका मतलब है कि लोरी महिला है, जबकि जॉर्ज एक ट्रांसजेंडर है। हालांकि, वह अपना पहनावा पुरुषों की तरह रखता है। इसके बावजूद 62 वर्षीय लोरी और जॉर्ज सामान्य जीवन जीने की कोशिश करते हैं, लेकिन उन्हें न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि अपने शौक, व्यक्तित्व और करियर में भी विपरीत स्थितियों का सामना करना पड़ता है।

जुड़वा

क्रैनियोपैगस जुड़वा हैं लोरी और जॉर्ज 

लोरी और जॉर्ज क्रैनियोपैगस जुड़वा हैं, जिसका अर्थ है कि उनकी खोपड़ी का 30 प्रतिशत हिस्सा एक-दूसरे से जुड़ा है। बता दें कि यह एक-दूसरे से जुड़े होने वाले जुड़वा भाई-बहन का सबसे दुर्लभ रूप है। इस स्थिति में लोरी सही तरह से चल लेती है, लेकिन जॉर्ज को स्पाइना बिफिडा है। इसके कारण वह चल नहीं सकता। घूमने-फिरने के लिए वह व्हीलचेयर जैसे स्टूल पर बैठता है, जिसे लोरी धक्का देती है।

Advertisement

जीने का तरीका

कुछ इस तरह से दोनों ने किया जीवनयापन 

24 साल एक संस्थान में रहने के बाद लोरी और जॉर्ज ने एक अपार्टमेंट में 2 बेडरूम वाला फ्लैट लिया और वे दोनों बारी-बारी से दोनों ही कमरों में सोते हैं। बता दें कि जॉर्ज ने 90 के दशक में एक पेशेवर गायक के रूप में दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई, जबकि लोरी टेन-पिन गेंदबाज की विजेता है और उन्होंने काफी समय तक एक अस्पताल में लॉन्ड्री का काम भी किया।

Advertisement

बयान

लोरी की हो चुकी थी सगाई

लोरी ने साल 2011 में द सन को बताया था कि जब वह डेट पर जाती थी तो जॉर्ज अपने साथ किताबें लेकर जाता था ताकि उसका ध्यान उस पर या उसके पार्टनर पर न जाए। लोरी के जीवन में उसके कई बॉयफ्रेंड रहे हैं और एक बार उसकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन एक एक्सीडेंट में उसके मंगेतर की मौत हो गई थी। हालांकि, अब लोरी और जॉर्ज दोनों ही सिंगल हैं।

जानकारी

दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा बने लोरी और जॉर्ज

लोरी और जॉर्ज दुनिया के सबसे उम्रदराज जुड़वा है, जिन्होंने साल 2015 में बनाए गए माशा और दशा क्रिवोश्र्लियापोवा नाम के जुड़वा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये दोनों 53 साल तक जीवित रहे थें।

Advertisement