किम कार्दशियन जैसी दिखने के लिए महिला ने करवाईं कई सर्जरी, हो गई ये बड़ी परेशानी
लोग अपने मनपसंद सेलिब्रिटी से प्रेरित होकर कपड़े पहनते हैं या मेकअप करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो अपनी पसंदीदा हस्तियों की तरह दिखने के लिए सर्जरी का सहारा ले लेते हैं। अब ऐसी ही एक महिला की हैरान कर देने वाली दास्ता सामने आई है, जिन्होनें किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए 30 सर्जरी करवाईं। हालांकि, बट फिलर सर्जरी के कारण अब यह महिला मां बनने का सुख खो बैठी हैं।
सर्जरी के कारण खोया मां बनने का सुख
जेनिफर पैम्प्लोना नाम की यह महिला ब्राजील की रहने वाली हैं और पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अभिनेत्री हैं। वह खुद को 'सर्जरी एडिक्ट' कहती हैं और किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए अब तक 8.38 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर चुकी हैं। उन्होंने बट फिलर की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण अब वह मां बनने का सुख को चुकी है। इसके अलावा, उन्हें लगातार दर्द भी महसूस होता रहता है।
PMMA नामक कॉस्मेटिक सामग्री के कारण उत्पन्न हुई परेशानी
जेनिफर ने आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली कॉस्मेटिक सामग्री पॉलीमेथाइल मेथैक्रिलेट (PMMA) का इस्तेमाल करके शरीर के निचले हिस्से को उभारने की कोशिश की थी। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उनका बांझपन सीधे तौर पर PMMA के उपयोग के कारण नहीं है। माना जा रहा है कि उसकी परेशानियां अनुचित अनुप्रयोग या प्रतिकूल प्रतिक्रिया से जुड़ी हैं। अब जेनिफर सभी को इस सामग्री का उपयोग न करने की सलाह दे रही हैं।
कॉस्मेटिक सामग्री ने जेनिफर के प्रजनन अंगों को बुरी तरह से किया प्रभावित
बताया जा रहा है कि यह पदार्थ इंजेक्शन से पेल्विक क्षेत्र सहित शरीर के अन्य भागों में पहुंच सकता है, जो प्रजनन अंगों के कामकाज को प्रभावित कर सकता है। जेनिफर का कहना है कि एक दशक पहले बायोप्लास्टी के दौरान उनके पेल्विक क्षेत्र से उनके प्रजनन अंगों तक फैली सामग्री के कारण उन्हें परेशानी का अनुभव हुआ था। उनके सर्जन डॉ. कार्लोस रियोस ने कहा कि चिकित्सा दुर्घटना जेनिफर के लिए जिंदगी या मौत का मामला बन गई है।
उचित डाइट और दवाओं से जेनिफर को हो रहा है फायदा
जेनिफर ने कहा, "मुझे बहुत तकलीफ होती है। मां न बन पाने का दर्द कुछ ऐसा है, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।" उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा मां बनने का सपना देखती थी। दुर्भाग्य से अब ऐसा नहीं हो सकेगा।" उनका कहना है कि उनकी परेशानियां गंभीर हैं और उन्हें नहीं पता की भविष्य में क्या होगा। हालांकि, डॉ कार्लोस का कहना है कि ध्यान, सही डाइट, सप्लीमेंट्स और दवा के कारण वह ठीक हो रही हैं।
बॉडी डिस्मॉर्फिया का शिकार हैं जेनिफर
जेनिफर ने किम की तरह दिखने के लिए 17 साल की उम्र से ही सर्जरी करवाना शुरू कर दिया था। अब तक उन्होंने अपने चेहरे और शरीर पर 30 सर्जरी करवाई हैं। उन्होंने 2022 में बॉडी डिस्मॉर्फिया का पता चलने के बाद ही रुकने का फैसला किया। बॉडी डिस्मॉर्फिया एक मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी है। जेनिफर को अब एक पुनर्निर्माण सर्जरी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है, जिससे उन्हें बांझपन से छुटकारा दिलाया जा सकता है।