अमेरिका: वर्जीनिया के इस व्यक्ति ने खरीदें 20 लॉटरी टिकट, सभी जीतकर बना लखपति
सही कहते हैं किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। आए दिन कई ऐसे मामले देखने या सुनने को मिलते हैं, जिसमें लोगों की किस्मत रातों-रात बदलने का जिक्र होता है और वो अचानक लखपति तक बन जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही वाकया अमेरिका के एक व्यक्ति के साथ भी हुआ, जो एक-दो नहीं बल्कि पूरी 20 लॉटरी टिकट जीतकर लाखों रुपये का मालिक बन गया। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
लाखों रुपये के मालिक बने फेकरू
अमेरिका में वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया के रहने वाले फेकरू हिरपो नामक व्यक्ति ने सिंगल पिक 4 लॉटरी ड्रा के लिए 20 टिकट खरीदे और 20 बार जीतकर कुल 1,00,000 डॉलर यानी 82 लाख रुपये का पुरस्कार अपने नाम कर लिया। UPI की रिपोर्ट के मुताबिक, फेकरू ने अर्लिंगटन में साउथ फोर माइल रन ड्राइव पर फोर माइल रन शेल स्टेशन के पास से 8 मार्च को 2-5-2-7 नंबर संयोजन के साथ 20 टिकट खरीदे थे।
20 लॉटरी खरीदकर बहुत खुश हैं फेकरू
लॉटरी अधिकारियों ने बताया कि जो नंबर उन्होंने तैयार किए, फेकरू ने वही लॉटरी टिकट खरीदें। उन्हें अपनी हर लॉटरी टिकट पर 5,000 डॉलर यानी 4.1 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। फेकरू ने कहा कि वह अमूमन पिक 4 के लिए बड़ी मात्रा में समान टिकट नहीं खरीदते हैं, लेकिन 8 मार्च की ड्राइंग को लेकर सकारात्मक एहसास था। उन्होंने आगे ने कहा कि वह अभी तक नहीं जानते हैं कि वह इतने रुपयों के साथ क्या करने वाले हैं।
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला
फेकरू से पहले वर्जीनिया के ही रहने वाले विलियम नेवेल ने 20 लॉटरी टिकट खरीदें थे और सभी को जीतकर लाखों के मालिक बन गए थे। 20 लॉटरी जीतने के बाद विलियम को कुल मिलाकर 1 लाख डॉलर का इनाम मिला है। विलियम ने कहा था, "यह अच्छा है और इसमें कोई संदेह नहीं है। हालांकि, मैनें अपनी पुरस्कार राशि को खर्च करने के लिए अभी कोई योजना नहीं बनाई है।"
लड़की की पहली बार में लगी 24 लाख रुपये की लॉटरी
इसी साल जनवरी में भी ऐसा एक मामला सामने आया था। वहां रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती के माता-पिता ने उसे 3 लॉटरी टिकट उपहार में दिए थे। युवती ने इससे पहले कभी लॉटरी टिकट नहीं खरीदे थे। ऐसे में उसे पहली बार में जीतने की कोई भी उम्मीद नहीं थी। हालांकि, युवती ने जब एक-एक करके लॉटरी टिकटों को स्क्रैच करना शुरू किया तो सभी टिकट को मिलाकर उसने 30,000 डॉलर (लगभग 24.45 लाख रुपये) का पुरस्कार जीता।