
इस आलू चिप्स के एक टुकड़े की कीमत है 785 रुपये, जानें क्या है खासियत
क्या है खबर?
आजकल ज़्यादातर लोग फास्ट फ़ूड्स और पैकेज्ड फ़ूड्स के दीवाने हैं। आलू चिप्स भी उन्ही में से एक है, जिसके दीवाने बच्चे से लेकर बूढ़े सभी लोग हैं।
अगर आपको भी आलू चिप्स पसंद है, तो आपको पता होगा कि आलू चिप्स पाँच रुपये से लेकर 30 रुपये में एक पैकेट मिलता है, लेकिन एक ऐसा चिप्स है, जिसके एक टुकड़े की कीमत 785 रुपये है।
आइए जानें आख़िर क्या है उसकी ख़ासियत, जो उसकी कीमत इतनी ज़्यादा है।
कीमत
पूरे पैकेट में आते हैं केवल पाँच चिप्स
बता दें कि दुनिया में एक ही चीज़ की कई वेराइटी मौजूद है, जिसके बारे में कम लोग ही जानते हैं। अब चिप्स को ही ले लीजिए।
आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे महँगे आलू चिप्स के एक पैकेट की कीमत 56 डॉलर यानी लगभग 4,000 रुपये है।
उससे भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि पूरे पैकेट में केवल पाँच चिप्स ही आते हैं। ऐसे में एक चिप्स की कीमत लगभग 785 रुपये पड़ती है।
निर्माता
स्वीडन की कंपनी सेंट ब्रुवरी ने बनाया है चिप्स
ख़बरों के अनुसार, दुनिया के इस सबसे महँगे चिप्स को स्वीडन की एक कंपनी सेंट एरिक्स ब्रुवरी ने बनाया है।
अब आपके दिमाग में एक ही ख़्याल आ रहा होगा कि आख़िर इस चिप्स में ऐसा क्या है, जो इसकी कीमत इतनी ज़्यादा है? परेशान मत होईए जनाब आपको सब बताते हैं।
दरअसल, इस ख़ास चिप्स को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसे बनाने के लिए जिस सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, वह काफ़ी दुर्लभ है।
निर्माण
चिप्स को बनाने के लिए किया जाता है ख़ास प्रजाति के प्याज़ का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया कि चिप्स को बनाने के लिए जिस प्याज़ का इस्तेमाल किया जाता है, वो एक ख़ास प्रजाति का है, जो सिर्फ़ लेकसैंड शहर में ही पैदा होता है।
इसके अलावा चिप्स को बनाने के लिए ख़ास आलू का भी इस्तेमाल किया जाता है।
यही वजह है कि मात्र पाँच चिप्स के टुकड़े को बनाने में काफ़ी ख़र्च पड़ता है, जिस वजह से इस आलू चिप्स की कीमत दुनिया के अन्य आलू चिप्स के मुकाबले बहुत ज़्यादा है।
अन्य मामला
पिछले साल एक कंपनी ने पेश की थी दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट
इसी तरह पिछले साल एक चॉकलेट बनाने वाली कंपनी ने दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट पेश की थी, जिसकी कीमत छह लाख रुपये से ज़्यादा थी।
उस चॉकलेट का नाम बॉनबॉन था, जो 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड चॉकलेट थी।
चॉकलेट की कीमत ज़्यादा रखने की पहली वजह यह थी कि यह 23 कैरेट गोल्ड प्लेटेड थी, जबकि दूसरी वजह यह थी कि यह बॉनबॉन की 1,000 लिमिटेड एडिशन का हिस्सा थी।
ट्विटर पोस्ट
दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट
World's most expensive #chocolate #bonbon unveiled in #Portugal
— ANI Digital (@ani_digital) March 24, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/oTJBlbSAOm pic.twitter.com/LhHuMwfq4c