
टाइटैनिक में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पॉकेट घड़ी होगी नीलाम, 56 लाख है कीमत
क्या है खबर?
14 अप्रैल 1912 की काली तारीख को एक बेहद दुखद घटना घटी थी, जिसे याद करके आज भी रूह कांप जाती है।
दरअसल, इसी दिन विशालकाय टाइटैनिक जहाज डूब गया था और उसमें सवार 1,496 लोगों की मौत हो गई थी। जहाज के मलबे में कई मृतकों का सामान पाया गया था, जिनमें एक पुरानी पॉकेट घड़ी भी शामिल थी।
इस नायाब घड़ी को अब नीलाम किया जाएगा, जिसकी कीमत 56 लाख रुपये से भी अधिक लग सकती है।
गिवार्ड
27 साल के व्यक्ति की थी यह घड़ी
बताया जा रहा है कि महिलाओं वाली यह घड़ी जहाज में सवार हंस क्रिस्टेंसन गिवार्ड नामक व्यक्ति की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 27 साल थी और वह डेनमार्क के रहने वाले थे।
वे अपने 2 दोस्तों के साथ यात्रा कर रहे थे और घटना में उनकी भी जान चली गई थी। यह घड़ी तब मिली थी जब गिवार्ड का शव उत्तरी अटलांटिक से बरामद किया गया।
बाद में उन्हें कनाडा के हैलिफैक्स में दफना दिया गया था।
वस्तुएं
गिवार्ड के भाई करवा रहे हैं इस घड़ी की नीलामी
गिवार्ड की जेब में घड़ी के साथ-साथ चाबियां, सेविंग्स वाली किताब, बटुए में कुछ नकदी, एक कंपास और एक पासपोर्ट मिला था।
उनकी सभी वस्तुओं को डेनमार्क में रहने वाले उनके भाई को सौंप दिया गया था। हालांकि, इस घड़ी की नीलामी करने का फैसला उन्होंने ही किया है।
गिवार्ड की दुर्भाग्यपूर्ण कहानी ने क्यूरेटर जेस्पर हर्मिंड और उनकी भतीजी हर्मिंड मैककॉल को टाइटैनिक-डी डैनस्के फोर्टेल्लिंगर नामक किताब लिखने के लिए प्रेरित किया था।
नीलामी
कब और कहां होगी घड़ी की नीलामी?
यह घड़ी 26 अप्रैल को डेविजेस के विल्टशायर स्थित हेनरी एल्ड्रिज एंड सन में नीलाम होने जा रही है। इसका आयोजन एंड्रयू एल्ड्रिज नामक व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया, "यह वस्तु टाइटैनिक दुर्घटना के बाद के हफ्तों में हैलिफैक्स, नोवा स्कोटिया में अधिकारियों द्वारा संकलित गिवार्ड के सामान की आधिकारिक सूची में दर्ज है और तब से यह उनके परिवार के पास है।"
बता दें, चांदी की इस घड़ी पर सुंदर फूलों वाली नक्काशी की गई है।
वायलिन
टाइटैनिक फिल्म में बजाया गया वायलिन भी होगा नीलाम
यह घड़ी 2012 में कोपेनहेगन के टिवोली में हुए टाइटैनिक की यादगार वस्तुओं के प्रदर्शन का एक मुख्य आकर्षण थी।
आपको बता दें कि साल 1997 में रिलीज हुई टाइटैनिक फिल्म में इस्तेमाल होने वाला वायलिन भी ऑनलाइन नीलाम होने वाला है। नीलामीघर का अनुमान है कि यह वाद्ययंत्र करीब 67 लाख रुपये की कीमत पर बिक सकता है।
अगर आप वायलिन को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.henryaldridge.com पर बोली लगाएं।