शेर से लेकर भालू तक, दुनिया के सबसे खतरनाक पालतू जानवर और उनके मालिक
आपने इंसानों को कुत्ता या बिल्ला जैसे जानवरों को पालते तो देखा होगा और हो सकता है कि आपने भी ऐसा कुछ किया हो। ये जानवर होते भी मिलनसार हैं और इन्हें पालना मुश्किल नहीं होता, लेकिन कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिन्हें बेहद खतरनाक माना जाता है और इसलिए इन्हें कोई इंसान पालता नहीं है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे खतरनाक जानवरों को भी पाल लेते हैं। आइए ऐसे ही जानवरों और उनके मालिकों के बारे में जानते हैं।
UAE के अरबपति ने पाले हुए हैं शेर और चीते
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अरबपति प्लेयबॉय शेख हुमैद अल्बुकैश ने कोई कुत्ता या बिल्ली नहीं, बल्कि शेर और चीते पाल रखे हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने इन पालतू जानवरों के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। तस्वीरों और वीडियो से साफ पता लगता है कि शेख और इन जानवरों में अच्छी दोस्ती है। ये जंगली जानवर शेख के साथ मिलकर शिकार तक करते हैं और शेख को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।
अमेरिका के एंडरसन का पालतू है भूरा भालू
अमेरिका के रहने वाले केसी एंडरसन और ब्रूटस नामक भूरे भालू एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं। एंडरसन को सालों पहले अलास्का में घूमते समय एक मृत मादा भालू के पास 2 नवजात भालू मिले थे और वे इन दोनों को घर ले आए। दुर्भाग्य से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बच्चा बढ़ा होकर केसी परिवार का एक अहम हिस्सा बन गया। ब्रूटस लगभग 363 किलोग्राम का है, लेकिन वह बहुत ही सौम्य हैं।
दक्षिण अफ्रीका के परिवार के घर में रहता है दरियाई घोड़ा
आपने भैंस या गाय पालते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को दरियाई घोड़ा पालते हुए देखा है? दक्षिण अफ्रीका के टोनी और शर्ली जोबर्ट ने जेसिका नामक एक दरियाई घोड़ा पाला हुआ है। उन्हें 11 मार्च, 2000 को अपने घर के बाहर जेसिका मिली थी, जो चल नहीं पा रही थी। उन्होंने जेसिका की मदद की और उसे घर ले आए। जेसिका के पास कई बेड हैं और रसोई में पूरे परिवार के साथ खाना खाती हैं।
अमेरिका की मेरी थोर्न ने पाला एलिगेटर
मगरमच्छ और उसका "सौतेले भाई" एलिगेटर बहुत खतरनाक माने जाते हैं और लोग इनसे दूर ही रहना पसंद करते हैं। हालांकि, अमेरिका के फ्लोरिडा की रहने वाली मेरी थोर्न ने रैम्बो नामक एलिगेटर पाला हुआ है। रैम्बो एक इंसान की तरह कपड़े पहनता है और जैकेट पहनकर बाइक पर घूमने जाता है। इसके कारण उसे देशभर में पहचान मिली है और वो कई चैनलों पर दिख चुका है। रैम्बो एक शांत-सौम्य एलिगेटर है और वो कैद में बड़ा हुआ है।
कनाडा के मार्क का ध्रुवीय भालू
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के रहने वाले मार्क डूमस ने पोलर बीयर (ध्रुवीय भालू) पाला हुआ है और उसके साथ स्विमिंग करते हैं। 25 वर्षीय एगी नामक ये भालू मार्क के साथ-साथ उनकी पत्नी डॉन का भी दोस्त है। 362 किलोग्राम वजनी एगी को मार्क के साथ खेलना पसंद है। चह उन्हें चूमता है और गले भी लगाता है। एगी फिल्मों और विज्ञापनों में भी काम करता है और इसके लिए मार्क दंपति उन्हें ट्रेनिंग देता है।
विश्व चैंपियन मुक्केबाज ने पाला हुआ है चीता
5 बार विश्व चैंपियन रह चुके फ्लॉयड मेवेदर जूनियर न केवल अपनी बेखौफ मुक्केबाजी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं, बल्कि चीता पालने के लिए भी जाने जाते हैं। उनका कहना है कि ये चीता उन्हें 2015 में तोहफे में मिला था। इस चीते के कारण मेवेदर पर एक केस भी हो चुका है। 2017 में वे चीते को एक रेस्टोरेंट को नियंत्रित नहीं रख पाए थे, जिसके बाद जानवर अधिकार संगठन PETA ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था।