
पेरिस: माइकल जैक्सन की टोपी हो रही नीलाम, लगभग 90 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
म्यूजिक और डांस का अलग रूप दुनिया के सामने लाकर कई पीढि़यों को प्रेरित करने वाले माइकल जैक्सन की टोपी को नीलाम किया जा रहा है।
पहली बार अपना प्रसिद्ध मूनवॉक नृत्य प्रस्तुत करने से ठीक पहले माइकल ने अपनी ब्लैक फेडोरा टोपी मंच के किनारे फेंक दी थी, जिसे 4 दशक बाद दोबारा से पेरिस की एक नीलामी में देखा जा सकता है।
यह नीलामी पेरिस के होटल ड्राउट में 26 सितंबर को होगी।
नीलामी
90 लाख रुपये के आसपास बिक सकती है माइकल की टोपी
माइकल की ब्लैक फेडोरा टोपी 64,000-107,000 डॉलर यानी 53,27,490 से 89,06,890 रुपये के बीच के बिकने की उम्मीद है।
नीलामी के आयोजक आर्थर पेरॉल्ट ने मीडिया को बताते हुए कहा, "नकली वस्तुओं की बिक्री और उनके खिलाफ आरोपों के कारण माइकल की असली वस्तुओं के मूल्यांकन में में गिरावट आई है, लेकिन फिर भी उनकी टोपी अच्छे दाम में बिक सकती है।
बता दें कि यह पॉप आइकन माइकल की यादगार लगभग 200 वस्तुओं में से एक है।
बयान
एक व्यक्ति के पास थी माइकल की टोपी- ऑर्थर
आर्थर ने बताया, "पहले मूनवॉक शो के दौरान एडम केली नाम के एक व्यक्ति ने माइकल की टोपी उठाई थी और उन्हें लगा कि शायद कोई कर्मचारी उसे लेने आएगा, लेकिन कोई नहीं आया।"
उन्होंने आगे बताया कि एडम ने कई वर्षों तक टोपी को अपने पास रखा, लेकिन कुछ समय बाद से ही यह पेरिस के कुछ निजी संग्राहकों के पास से होकर एक बड़ी नीलामी में आ चुकी है।
वस्तुएं
माइकल की टोपी के साथ इन चीजों की भी हो रही नीलामी
माइकल की टोपी के साथ ही प्रसिद्ध ब्लूजमैन टी-बोन वॉकर का एक गिटार भी नीलाम किया जा रहा है, जो कि 150,000 यूरो यानि लगभग 1 करोड़ रुपये में बिक सकता है।
इस नीलामी में डेपेचे मोड के मार्टिन गोर द्वारा पहना गया एक सूट भी शामिल होगा।
इतनी लोकप्रिय हस्तियों की चीजों की नीलामी को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि संगीत की यादगार वस्तुएं बड़ा व्यवसाय बन गई हैं।
अन्य नीलामी
रॉकस्टार कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में बिका
इसी साल मई में अमेरिका के रॉक बैंड 'निरवाना' के दिवंगत फ्रंटमैन कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार भी नीलाम किया गया था।
इसे उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में अपनी एल्बम नेवरमाइंड बनाते समय तोड़ा था।
कर्ट द्वारा तोड़े गए काले फेंडर स्ट्रैटोकास्टर गिटार को न्यूयॉर्क में हार्ड रॉक कैफे में जूलियन की नीलामी में बेचा गया, जिसने इसे 5,96,900 डॉलर यानि लगभग 5 करोड़ रुपये में खरीदा है, उसकी पहचान ज्ञात नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
जूलियन नीलामी का ट्विटर पोस्ट
Sold for $595,900. A lefty black Fender Stratocaster electric guitar, smashed by Kurt Cobain during Nirvana's Nevermind era and signed to the body by all three band members.
— Julien's Auctions (@JuliensAuctions) May 20, 2023
Julien's Auctions "Music Icons" at the Hard Rock Cafe in New York City and on https://t.co/tzS6JKuf2p. pic.twitter.com/AXRuScNlcx