Page Loader
अमेरिका: रॉकस्टार कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में बिका
कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार 5 करोड़ रुपये में बिका

अमेरिका: रॉकस्टार कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में बिका

लेखन अंजली
May 22, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के रॉक बैंड 'निरवाना' के दिवंगत फ्रंटमैन कर्ट कोबेन का टूटा हुआ गिटार लगभग 5 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। इसे उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में अपनी एल्बम नेवरमाइंड बनाते समय तोड़ा था। इस गिटार पर कर्ट और उनके दोनों साथियों क्रिस्ट नोवोसेलिक और डेव ग्रोहल के चांदी की स्याही से किए हुए हस्ताक्षर भी हैं, लेकिन यह गिटार 2 हिस्सों में टूटा हुआ है। आइए पूरी खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी

कहां हुई नीलामी?

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्ट द्वारा तोड़े गए काले फेंडर स्ट्रैटोकास्टर गिटार को बीते शनिवार को न्यूयॉर्क में हार्ड रॉक कैफे में जूलियन की नीलामी में बेचा गया। जिसने इसे 5,96,900 डॉलर यानी लगभग 5 करोड़ रुपये में खरीदा है, उसकी पहचान ज्ञात नहीं है। AFP को इंटरव्यू देते हुए जूलियन की नीलामी के अध्यक्ष कोडी फ्रेडरिक ने बताया, "गिटार एक खराब उपकरण है और यह अब बजाने योग्य नहीं है।"

ट्विटर पोस्ट

जूलियन नीलामी का ट्विटर पोस्ट

बयान

गुस्से में कर्ट ने तोड़ा था यह गिटार- कोडी

कोडी ने आगे बताया, "जब कर्ट मंच पर अपने बैंड की एल्बम बना रहे थे तो वह किसी कारणवश गुस्से में आ गए थे और उन्होंने बीच में ही गिटार को मंच पर दे मारा, जिसके कारण इसके दो टुकड़े हो गए। तब से इस टूटे हुए गिटार को उनकी याद के तौर पर संभालकर रखा गया था। इसके साथ ही कर्ट के 2 और गिटार थे, जिनमें से एक को नीलामी में बेचा जा चुका है।"

अन्य गिटार

2 साल पहले 6 लाख डॉलर का बिका था कर्ट का एक अन्य गिटार

यह काले रंग का गिटार फेंडर ब्रांड का है, जिसे 1992 में कर्ट को दिया गया था। हाल ही में हुई नीलामी में इस गिटार को उम्मीद से 10 गुना अधिक कीमत मिली, लेकिन यह अब तक बेचा गया सबसे महंगा गिटार नहीं है। 2 साल पहले कर्ट के एक गिटार को एक नीलामी में 6 लाख डॉलर में बेचा गया था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने 1993 के अंत में अपने प्रसिद्ध MTV अनप्लग्ड प्रदर्शन के दौरान किया था।

मृत्यु

कर्ट ने की थी आत्महत्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वाशिंगटन के सिएटल में रहने वाले कर्ट ने 27 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। कर्ट की लाश 8 अप्रैल, 1994 को मिली थी, जबकि उनकी मौत 5 अप्रैल को ही हो चुकी थी। कर्ट ने मरने से पहले एक खत भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब उनके अंदर म्यूजिक लिखने और सुनने की एक्साइटमेंट खत्म हो गई है और ऐसा कई साल पहले हो गया था।