अमेरिका: व्यक्ति ने घटाया 150 किलोग्राम से अधिक वजन, वायरल हो रहीं तस्वीरें
आजकल लोग कई कारणों से मोटापे का शिकार हो रहे हैं और फिर इसे कम करने के लिए एक्सरसाइज और डाइटिंग करते हैं। अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना निवासी कोल प्रोचस्का भी अपने मोटापे से परेशान थे। इसे कम करने के लिए प्रोचस्का ने खूब मेहनत की और उन्होंने 2 साल के अंदर 150 किलोग्राम से अधिक वजन कम कर डाला। इतना अधिक वजन घटने के कारण उनकी त्वचा ढीली हो गई है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
प्रोचस्का ने इस तरह घटाया वजन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोचस्का ने लगभग 2 साल पहले मधुमेह के जोखिम और कम उम्र में मृत्यु से बचाव के लिए वजन घटाने और अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने पर विचार किया। इसके बाद उन्होंने जिम जाना शुरू किया, सही खान-पान की आदत को अपनाया और एक दिन में कम से कम 10,000 कदम चलना शुरू किया। ऐसा करके प्रोचस्का ने 150 किलोग्राम से अधिक वजन कम किया, लेकिन इसके बाद उनकी त्वचा ढीली होकर लटकने लगी।
प्रोचस्का ढीली त्वचा को हटाने के लिए करवाएंगे सर्जरी
प्रोचस्का अपनी ढीली त्वचा और अतिरिक्त वसा को हटवाने के लिए बॉडी स्कल्पटिंग सर्जरी करवाने पर विचार कर रहे हैं। इस सर्जरी की प्रक्रिया को पूरा होने में महीनों या सालभर का समय लग जाता है। इन प्रक्रियाओं की लागत 4,000 डॉलर से 15,000 डॉलर तक होती है और समय के साथ यह सर्जरी लोकप्रिय होती जा रही है। प्रोचस्का के मुताबिक, सर्जरी के भुगतान के लिए वह बीमा का सहारा लेंगे या फंड के जरिए पैसे इकट्ठा करेंगे।
वजन कम करने से पहले और बाद की तस्वीर इंटरनेट पर हो रही वायरल
हाल ही में प्रोचस्का ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वजन कम होने से पहले और बाद की तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'एक शर्टलेस तस्वीर साझा करना बहुत मुश्किल है, लेकिन अब मैंने 152 किलोग्राम वजन कम कर लिया है। ज्यादातर लोग मुझ पर विश्वास नहीं करते थे कि मैं वजन कम कर पाऊंगा, लेकिन मुझे खुद पर पूरा विश्वास था।'
पोस्ट देखकर यूजर्स ने कही ये बातें
प्रोचस्का के बदलाव की ट्विटर पोस्ट को देखकर यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इतना वजन कम करना कोई सामान्य बात नहीं है। आपका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर सम्मान है आपको।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जीत इसी तरह से दिखती है। आपने महान काम किया है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी पोस्ट दृढ़ संकल्प और उपलब्धि की एक अद्भुत कहानी बताती है।'