यूक्रेनी सैनिक के शरीर से निकाला गया ग्रेनेड, ऑपरेशन के दौरान थी विस्फोट होने की आशंका
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस युद्ध को 11 महीने होने को हैं और इसमें दोनों देशों के सैकड़ों नागरिकों और सैनिकों की जान जा चुकी है। हाल ही में इस लड़ाई के दौरान एक यूक्रेनी सैनिक के शरीर में जिंदा ग्रेनेड फंस गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने जोखिम भरा ऑपरेशन करके सैनिक के शरीर से ग्रेनेड को सफलतापूर्वक बाहर निकाला।
ऑपरेशन के दौरान किसी भी वक्त फट सकता था ग्रेनेड
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस मामले की जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सर्जन मेजर जनरल एंड्री वेरबा ने ऑपरेशन का जोखिम उठाया और सैनिक के शरीर से जिंदा ग्रेनेड बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। ऑपरेशन के दौरान ग्रेनेड के किसी भी वक्त फटने का खतरा था, इसलिए दो अन्य सैनिकों की मौजूदगी में यह ऑपरेशन किया गया था।
VOG श्रेणी का है सैनिक के शरीर से निकाया गया ग्रेनेड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों ने सैनिक के शरीर से जो ग्रेनेड निकाला था, उसे VOG ग्रेनेड के रूप में जाना जाता है। यह ग्रेनेड, ग्रेनेड लांचर से दागे जाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं। ऑपरेशन के दौरान इस ग्रेनेड को बाहर निकालने के लिए डॉक्टरों ने इलेक्ट्रोकोएग्यूलेशन सिस्टम का इस्तेमाल नहीं किया था क्योंकि इसके कारण यह ग्रेनेड फट भी सकता था।
सोशल मीडिया पर ग्रेनेड की तस्वीर की गई शेयर
यूक्रेनी सेना ने सोशल मीडिया पर एक एक्स-रे की तस्वीर शेयर की है, जिसमें सैनिक के सीने में फंसे ग्रेनेड को दिखाया गया है। साथ ही एक और तस्वीर शेयर की गई, जिसमें सर्जन को हाथों में ग्रेनेड पकड़े हुए दिखाया गया है। फिलहाल सैनिक को रिकवरी के लिए भेज दिया गया है। यूक्रेनी सेना की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ऑपरेशन कब हुआ और ग्रेनेड सैनिक के शरीर में कैसे घुसा।
न्यूजबाइट्स प्लस
रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर हमला किया था और तभी से यह युद्ध जारी है। इसमें अब तक दोनों तरफ के हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं, वहीं यूक्रेन के लाखों नागरिक विस्थापित हुए हैं। इसकी वजह से पूरी दुनिया महंगाई से भी जूझ रही है और इससे आर्थिक मंदी आने की भी आशंका है। रूस यूक्रेन पर कब्जा करने में नाकाम रहा है, लेकिन वह अभी भी यूक्रेन पर मिसाइलें बरसाता रहता है।