Page Loader
यह वजनी बिल्ली इंटरनेट पर हुई वायरल, पोस्ट देखते ही ले ली गई गोद
सबसे वजनी बिल्ली है पेचेज

यह वजनी बिल्ली इंटरनेट पर हुई वायरल, पोस्ट देखते ही ले ली गई गोद

लेखन गौसिया
Apr 21, 2023
06:48 pm

क्या है खबर?

ज्यादातर पालतू बिल्लियों का औसत वजन लगभग 10 पाउंड यानी 4.5 किलोग्राम होना चाहिए, लेकिन अमेरिका में रहने वाली पैचेज नामक एक बिल्ली का वजन 40.3 पाउंड है, जो लगभग 18.3 किलोग्राम के बराबर है। पैचेज के वजन के कारण उसका पेट काफी फुला हुआ और मोटा दिखता है। कुछ समय पहले जब पैचेज की तस्वीरें इंटरनेट पर साझा की गई थी तो वह काफी वायरल हो गई, जिसके बाद अब उसे गोद ले लिया गया है।

बिल्ली

वजन और आकार के कारण पैचेज हो गई वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैचेज वर्जीनिया स्थित रिचमंड एनिमल केयर एंड कंट्रोल (RACC) में रहती है। वहां के कर्मचारी पैचेज के वजन और आकार के कारण उसे अब तक की सबसे बड़ी बिल्ली कहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पैचेज की तस्वीरें पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा था, 'वी लव दैट बेली।' यह पोस्ट जल्द ही वायरल हो गई और इसे लगभग 3,500 लाइक्स, 1,700 कमेंट्स और 1,800 शेयर मिल चुके हैं।

वजन

नए मालिक के पास पैचेज का वजन कम करने की है योजना

पैच की वायरल पोस्ट देखने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति को उससे प्यार हो गया और फिर उन्होंने उसे गोद ले लिया। RACC के निदेशक क्रिस्टी चिप्स पीटर्स के मुताबिक, पैचेज जब से उनके पास है वह उसी आकार की है इसलिए वह नहीं जानती हैं कि पैचेज का वजन इतना ज्यादा कैसे हो गया। हालांकि, पैचेज का नया मालिक अच्छा है और उसके पास धीरे-धीरे सुरक्षित रूप से पैचेज का वजन कम करने की योजना भी है।

जानकारी

पैचेज को हो सकती हैं स्वास्थ्य संबंधित गंभीर समस्याएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैचेज भले ही अपने वजन और मोटे पेट के कारण प्यारी दिखती है, लेकिन उसका भारी वजन उसके स्वास्थ्य को गंभीर जोखिम में डाल सकता है। इस कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 1998 से 'सबसे भारी बिल्ली' की श्रेणी को बंद कर दिया था ताकि लोग रिकॉर्ड बुक में शामिल होने के लिए अपने पालतू जानवरों को अधिक वजनी न बनाएं। इस श्रेणी में शामिल होने वाली आखिरी बिल्ली हिम्मी थी, जिसका वजन 21.3 किलोग्राम था।

अन्य मामला

ये है दुनिया की सबसे लंबी घरेलू बिल्ली

इससे पहले अमेरिका के मिशिगन के फार्मिंगटन हिल्स में रहने वाली फेनरीर एंटारेस पॉवर्स नामक सवाना नस्ल की बिल्ली ने दुनिया की सबसे लंबी घरेलू बिल्ली का रिकॉर्ड बनाया था। फेनरीर के कंधे से पैर तक की लंबाई 18.83 इंच यानी 1 फुट 68 इंच है, जिसके कारण कई बार लोग इसे तेंदुआ का छोटा बच्चा भी समझ लेते हैं। आमतौर पर इनकी लंबाई 14 से 17 इंच के बीच में ही पाई जाती है।