
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स द्वारा लिखे गए पत्र हुए नीलाम, अनुमान से अधिक कीमत मिली
क्या है खबर?
ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा हाथ से लिखे गए और टाइप किए पत्रों और टेलीग्राम को 14 फरवरी को नीलाम किया गया।
ये सारे पत्र जिमी साविले के नाम लिखे हुए थे और टेलीग्राम के जरिए उन्हें शाही परिवार से जन्मदिन संदेश मिला था।
खबर है कि ये पत्र और टेलीग्राम अनुमान लगाई गई राशि से भी अधिक कीमत पर बिके हैं।
आइए इस नीलामी के बारे में जानते हैं।
नीलामी
कहां हुई नीलामी?
ये नीलामी अमेरिका में स्थित RR निलामी घर द्वारा की गई है, जिसमें कुल मिलाकर 7 टाइप किए हुए पत्र, 2 हाथ से लिखे गए पत्र, 2 टेलीग्राम, किंग चार्ल्स और राजकुमारी डायना की एक तस्वीर और केंसिंग्टन पैलेस का एक निमंत्रण पत्र शामिल है।
नीलामी घर का अनुमान था कि ये पत्र और टेलीग्राम मैसेज 33,000 से 80,000 रुपये के बीच बिकेंगे, लेकिन जैसे कि इनकी बोली शुरू हुई तो इनकी कीमत जल्दी बढ़ने लगी।
कीमत
कितने में बिके ये पत्र?
इस नीलामी में किंग चार्ल्स द्वारा हाथ से लिखे हुए दोनों पत्र लगभग 78,000 रुपये में बिके। इन पत्रों में महाराजा के हस्ताक्षर भी थे।
किंग चार्ल्स के जिमी को भेजे हुए टेलीग्राम मैसेज लगभग 41,000 रुपये में बिके, जबकि केंसिंग्टन पैलेस का निमंत्रण पत्र करीब 22,000 रुपये में बिका।
इसके अलावा किंग चार्ल्स और डायना की तस्वीर 49,000 रुपये में बिकी। साथ ही 7 टाइप किए हुए पत्रों का संग्रह लगभग 1 लाख रुपये में बिका।
जानकारी
कौन थे जिमी सैविले?
जिमी अपने जीवनकाल के दौरान ब्रिटेन के सबसे पसंदीदा मनोरंजनकर्ताओं में से एक थे, इसलिए शाही परिवार द्वारा उन्हें निमंत्रण और बधाई संदेश मिलते रहते थे। हालांकि, उनकी मृत्यु के बाद उन पर एक हिंसक यौन अपराधी होने का आरोप लगा था।
नीलामी घर के अधिकारी बॉबी लिविंगस्टन के मुताबिक, इतिहास का हर टुकड़ा एक कहानी दर्शाता है, यहां तक कि जिमी सैविले जैसे विवादित लोगों की चीजें भी कई ज्यादा मायने रखती हैं।
अन्य नीलामी
लियोनल मेसी का पहला कॉन्ट्रैक्ट भी होने जा रहा नीलाम
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और बार्सिलोना की टीम के बीच जिस पेपर नैपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उसे 3,81,500 डॉलर यानी 3.16 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर नीलाम किया जाएगा।
यह नैपकिन अर्जेंटीना के एजेंट होरासियो गैगियोली की ओर से अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर बोनहम्स को दी गई थी।
प्रशंसक 18 से 27 मार्च तक नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नीलामी में भाग ले सकते हैं।