लियोनल मेसी ने जिस नैपकिन पर किया था सबसे पहला कॉन्ट्रैक्ट, उसकी होगी करोड़ों में नीलामी
मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी और बार्सिलोना की टीम के बीच जिस पेपर नैपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, उसे 3,81,500 डॉलर यानी 3.16 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत पर नीलाम किया जाएगा। यह नैपकिन अर्जेंटीना के एजेंट होरासियो गैगियोली की ओर से अंतरराष्ट्रीय नीलामी घर बोनहम्स को दी गई थी। प्रशंसक 18 से 27 मार्च तक नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस नीलामी में भाग ले सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नैपकिन पर क्यों हुआ था कॉन्ट्रैक्ट?
13 साल की उम्र में मेसी फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की अंडर-14 फुटबॉल टीम में खेलने के लिए अर्जेंटीना से स्पेन के बार्सिलोना आए थे। हालांकि, टीम के कोच कई चीजों के कारण मेसी को टीम में लेने से झिझक रहे थे, जिसमें उनकी कम उम्र, लंबाई और उनका यूरोपीय न होना शामिल था। इससे मेसी के पिता निराश थे, इसलिए मेसी को बनाए रखने के लिए बार्सिलोना के खेल निदेशक ने जल्दबाजी में नैपकीन पर कॉन्ट्रैक्ट लिखकर उनके हस्ताक्षर कराए।
नैपकिन पर क्या लिखा?
इस नैपकिन पर पैन से लिखा है, 'बार्सिलोना में 14 दिसंबर, 2000 को मेसर्स मिंगुएला और होरासियो की उपस्थिति में FC बार्सिलोना के खेल निदेशक कार्ल्स रेक्साच अपनी जिम्मेदारी के तहत और किसी भी अहसमतिपूर्ण राय की परवाह किए बिना लियोनल मेसी को टीम में शामिल करने पर सहमत हैं।' नीलामी घर के मुताबिक, 16.5*16.5 सेंटीमीटर के नैपकीन पर हुए इस कॉन्ट्रैक्ट को आधिकारिक तौर पर उसी दिन रात के समय वास्तविक दस्तावेज में बदला दिया गया।
मेसी ने नहीं किया था कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर
साल 2000 में बार्सिलोना में 2 हफ्ते के ट्रायल रन में मेसी ने टीम के कोच और कर्मचारियों को बेहद प्रभावित किया, जिसके बाद बार्सिलोना के शीर्ष पदाधिकारियों गैगियोली, रेक्साच और क्लब के सलाहकार जोसेप मारिया ने भी कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे। कॉन्ट्रैक्ट के ठीक 3 साल बाद मेसी ने FC बार्सिलोना के साथ अनौपचारिक शुरूआत की और बाद में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक बन गए।
मेसी ने FC बार्सिलोना का भविष्य बदल दिया- इयान
नीलामी घर में फाइन बुक्स और पांडुलिपियों के प्रमुख इयान एहलिंग ने कहा, "यह मेरे द्वारा अब तक संभाली गई सबसे रोमांचकारी वस्तुओं में से एक है। बेशक यह एक नैपकिन पेपर है, लेकिन यह सुपरस्टार खिलाड़ी मेसी के करियर की शुरुआत का प्रतीक है। इसने FC बार्सिलोना का भविष्य बदल दिया था।" उन्होंने कहा कि मेसी ने दुनियाभर के अरबों प्रशंसकों को फुटबॉल के कुछ सबसे शानदार क्षण देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।