
अमेरिका: ह्यूस्टन चिड़ियाघर में स्वस्थ रहने के लिए हाथी करते हैं योग और एक्सरसाइज
क्या है खबर?
अभी तक आपने इंसानों को योग और एक्सरसाइज करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी हाथी को योग करते देखा है? आपका जवाब शायद ना में होगा, लेकिन अमेरिका के ह्यूस्टन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
यहां ह्यूस्टन चिड़ियाघर में हाथी स्वस्थ रहने के लिए रोजाना योग और एक्सरसाइज करते हैं। इतना ही नहीं, कुछ हाथी तो हैंडस्टैंड यानी हाथों पर संतुलन बनाकर शरीर को ऊपर उठाने वाली मुश्किल एक्सरसाइज भी करते हैं।
प्रशिक्षण
स्वस्थ रहने के लिए योग के कई प्रशिक्षण सेट करते हैं हाथी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूस्टन चिड़ियाघर के हाथी स्वस्थ और फिट रहने के लिए हर दिन योग की क्लास लेते हैं। इसके साथ ही सभी हाथी नियमित स्वास्थ्य जांच के रूप में रोजाना हाथी योग सत्र के दौरान कई प्रशिक्षण सेट करते हैं।
यहां का 40 वर्षीय टेस नामक हाथी हैंडस्टैंड भी कर सकता है। वह अपने भारी-भरकम शरीर को अपने आगे के दो पैरों पर उठा सकता है। टेस के इस प्रदर्शन से लोग काफी प्रभावित होते हैं।
बयान
5 मिनट तक ही चलता है योग सत्र
ह्यूस्टन चिड़ियाघर के हाथी प्रबंधक क्रिस्टन विंडल ने बताया कि हाथियों के पैदा होने के बाद प्रशिक्षण शुरू हो जाता है और प्रत्येक सत्र 30 सेकंड से 5 मिनट के बीच तक रहता है।
उन्होंने कहा, "हम इससे हाथियों की त्वचा, पैर और मुंह की जांच करने के साथ-साथ उनकी गति की सीमा को भी देखते हैं कि वे कैसे आगे बढ़ रहे हैं। इससे हमें पता चलता है कि वे प्रशिक्षण सेट से क्या महसूस करते हैं।"
जानकारी
प्रशिक्षण के बाद सभी हाथियों को मिलता है केला और ब्रेड
क्रिस्टन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रशिक्षण सत्रों के बाद हाथियों को मनोबल बढ़ाने के लिए केले और ब्रेड के स्लाइस जैसी चीजें भी दी जाती हैं।
उन्होंने कहा कि अगर कोई हाथी प्रशिक्षण नहीं करना चाहता है तो वह बस उस जगह से चला जाता है। हालांकि, इस दौरान हाथियों को पता होता है कि अगर वे चले जाएंगे तो उन्हें केला और ब्रेड नहीं मिलेगा।
जानकारी
योग सत्र से मानिसक तौर पर भी स्वस्थ रहते हैं हाथी
चिड़ियाघर में हाथियों को कराए जाने वाली एक्सरसाइज से न केवल हाथियों की फिटनेस और स्वास्थ्य बरकरार रहता है, बल्कि इससे उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक रहती है।
क्रिस्टन के मुताबिक, वे चाहते हैं कि हाथी लगातार नई चीजें सीखते रहें क्योंकि वे बहुत स्मार्ट हैं और वे लगातार काम करना और सीखना भी चाहते हैं।
बता दें कि ह्यूस्टन चिड़ियाघर में प्रत्येक हाथी की अपनी व्यक्तिगत दिनचर्या होती है।
जानकारी
योग के अलावा शारीरिक हिस्सों की पहचान करना भी सीखते हैं हाथी
जानकारी के मुताबिक, चिड़ियाघर में टेडी नामक 2 वर्षीय हाथी मौजूद वक्त में शरीर के विभिन्न हिस्सों की पहचान करना सीख रहा है। इसके लिए प्रशिक्षक हाथी के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर डंडी लगाता है, जिससे हाथी कई मूवमेंट भी सीखते हैं।