
टाइटैनिक फिल्म में इस्तेमाल हुई नाव होने वाली है नीलाम, लाखों में लग सकती है कीमत
क्या है खबर?
आज भी 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइटैनिक' को देखकर लोगों की आखें नम हो जाती हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल 1912 की काली रात पर आधारित है, जब टाइटैनिक जहाज डूब गया था और उसमें सवार 1,496 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब करीब 27 साल बाद इस फिल्म में इस्तेमाल हुई एक लाइफबोट यानि नाव की नीलामी होने जा रही है। आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
कब और कहां होने वाली है नाव की नीलामी?
इस अनोखी नाव की नीलामी अमेरिका के प्रॉपस्टोर ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा आयोजित करवाई जा रही है। यह 'मनोरंजन से जुड़ी यादगार वस्तुओं की नीलामी' का हिस्सा रहेगी, जिसके लिए लोग ऑनलाइन बोली लगा सकेंगे। यह नीलामी 24 जुलाई तक चलने वाली है और इच्छुक लोग इसके लिए वर्तमान में बोली लगा सकते हैं। नीलामीघर का अनुमान है कि यह नाव करीब 6 लाख से लेकर 13 लाख रुपये के बीच बिक सकती है।
नाव
क्या हैं इस नाव की विशेषताएं?
यह नाव लकड़ी से बनी है और इसे सफेद पेंट से रंगा गया है। इसके ऊपरी हिस्से पर सजावट के लिए भूरा रंग किया गया है। खास तौर से फिल्म के लिए बनाई गई इस नाव के किनारों पर छल्लों के जरिए रस्सी बांधी गई है और आगे और पीछे धातु से बने स्टार लाइन के लाल झंडे वाले लोगो लगे हैं। पहचान के लिए इसपर तख्तियां लगाई गई हैं, जिनपर उल्टे अक्षरों में 'लिवरपूल' लिखा हुआ है।
विवरण
नाव पर मौजूद गंदगी और दरारें देती हैं इसकी प्रमाणिकता का सबूत
इस नाव में लिवरपूल उल्टे अक्षरों में इसलिए लिखा गया था, क्योंकि फिल्म को दर्पण-प्रतिबिंब शैली में शूट किया गया था। नाव को अंदर से भूरा रखा गया और उसपर लकड़ी के तख्ते लगाए गए। आप इसको देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह सालों पहले बनाई गई थी। इसके फाइबरग्लास में मौजूद दरारें, उखड़ता हुआ पेंट, दाग, अंदर के हिस्सों में भरी गंदगी और जंग लगे धातु के जोड़ इस बात का सबूत देते हैं।
बयान
नीलामी में मौजूद हैं 600 से ज्यादा वस्तुएं
प्रॉपस्टोर के CEO ब्रैंडन एलिंगर ने कहा, "यह नाव उस सिनेमाई जहाज के मलबे का एक अवशेष है, जिसने हजारों किशोर कलाकारों को जन्म दिया, सेलीन डायोन को दिल टूटने वाले गीतों की रानी बनाया और हम सभी को 'नेवर लेट गो' गुनगुनाने पर मजबूर किया।" मनोरंजन से जुड़ी यादगार वस्तुओं की इस नीलामी में नाव के साथ-साथ 600 से ज्यादा चीजें बेची जाएंगी। इनमें फिल्म और टेलीविजन के प्रतिष्ठित प्रॉप्स और वेशभूषाओं की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।