यह महिला 60 की उम्र में भी दिखती हैं जवान, लेगी मिस अर्जेंटीना प्रतियोगिता में भाग
क्या है खबर?
कुछ महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल और स्वस्थ दिनचर्या के कारण उम्र बढ़ने के बाद भी बेहद जवान दिखाई देती हैं।
ऐसे ही अर्जेंटीना की रहने वाली एक महिला का सौंदर्य उसे कई उंचाइयां हासिल करने में मदद कर रहा है। दरअसल, ब्यूनस आयर्स की 60 वर्षीय वकील और पत्रकार अलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने हाल ही में मिस ब्यूनस आयर्स का खिताब जीता था।
अब वह मिस अर्जेंटीना सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाली हैं।
मामला
नियमों में बदलाव के कारण अलेजांद्रा ले सकीं प्रतियोगिता में भाग
पिछले साल के अंत में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए थे, जिसके तहत 1958 में लगाई गई आयु सीमा को हटा दिया गया था।
इस साल से यह प्रतियोगिता केवल 18 से 28 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं तक सीमित नहीं है। इसके चलते ही अलेजांद्रा को 60 की आयु के बाद भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है।
बयान
अलेजांद्रा ने अपनी जीत पर जाहिर की खुशी
अलेजांद्रा ने जीत के बाद कहा, "मैं मिस ब्यूनस आयर्स 2024 का खिताब जीतकर बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं सभी महिलाओं को दिखाना चाहती हूं कि सुंदरता की कोई उम्र नहीं होती है और हम बाधाओं को तोड़ सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने शारीरिक रूप से खुद को फिट रखा और अपने आत्मविश्वास पर काम किया। मैं यह दिखाना चाहती थी कि महिला सशक्तिकरण की कोई सीमा नहीं है।"
सौंदर्य
अलेजांद्रा ने बताया अपने जवान दिखने का राज
अपने सौंदर्य के बारे में बताते हुए अलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज ने कहा कि वह हफ्ते में 3 बार एक्सरसाइज करती हैं।
साथ ही वह वजन संतुलित रखने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं। वह त्वचा पर अच्छी क्रीम का उपयोग करते हुए जितना संभव हो उतना स्वस्थ खाने की कोशिश करती है।
अलेजांद्रा तलाकशुदा हैं और वह कहती हैं कि अकेले रहने के कारण उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा मिली।
प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर छा गई हैं अलेजांद्रा
अलेजांद्रा ने कई जवान महिलाओं को पछाड़कर मिस ब्यूनस आयर्स का खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं थीं।
अलेजांद्रा के युवा दिखने के कारण सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों का कहना है कि वह 40 साल से ज्यादा उम्र की नहीं हो सकतीं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि अलेजांद्रा मिस अर्जेंटीना प्रतियोगिता जीत सकती हैं।
मिस अर्जेंटीना
मिस अर्जेंटीना का ताज जीतने के लिए तैयार हैं अलेजांद्रा
मिस अर्जेंटीना प्रतियोगिता 25 मई को होने वाली है, जिसमें अर्जेंटीना के कई क्षेत्रों से महिलाएं शामिल होंगी।
अलेजांद्रा बताती हैं, "मैं मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना 2024 के ताज के लिए लड़ने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि जज ने मेरी पीढ़ी की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरे आत्मविश्वास और जुनून को देखा, जिसके चलते ही मुझे यह मौका दिया गया।"
वह मानती हैं कि सुंदर होने के लिए आपको खुद पर भरोसा करने की जरूरत है।