गिनीज बुक में दर्ज हैं ये खाने से जुड़े ये 5 रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे हैरान
दुनियाभर में आज के समय में ऐसे कई लोग मौजूद हैं, जिन्होंने खाने के साथ अनोखे रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा रखा है। फिर चाहे करतब दिखाते हुए मुंह से अंगूर पकड़ना हो या सबसे बड़ा पहनने योग्य केक बनाने की बात हो, कई लोग अपने अजीबो-गरीब जुनून को विश्व रिकॉर्ड में तब्दील कर चुके हैं। आइए आज हम आपको खाने से जुड़े ऐसे कुछ विश्व रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
व्यक्ति ने दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
इसी साल सितंबर में कनाडा के रहने वाले माइक जैक ने 6 मिनट और 49.2 सेकंड में 50 कैरोलिना रीपर्स मिर्च (दुनिया की सबसे तीखी मिर्च) खाकर यह अनोखा गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इतना ही नहीं, रिकॉर्ड प्रयास को पूरा करने के बाद भी उन्होंने 85 मिर्च खाई थी। इसका मतलब है कि जैक ने एक बार में 135 कैरोलिना रीपर मिर्च खाई थी ताकि वह लीग ऑफ फायर रीपर चैलेंज लीडरबोर्ड पर दूसरे स्थान पर पहुंच सकें।
करतब दिखाते हुए मुंह से अंगूर पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड
इसी साल सितंबर में ही अमेरिका के डेविड रश ने अपने साथी जोनाथन हॉलीवुड हैनन के साथ मिलकर करतब दिखाते हुए 1 मिनट में 39 अंगूर मुंह में डालने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड के प्रयास के दौरान जोनाथन थोड़ी दूरी पर खड़े होकर एक-एक करके अंगूर डेविड की तरफ फेंक रहे थे, वहीं डेविड 3 गेंदों से करतब दिखा रहे थे, साथ ही जोनाथन की तरफ से आ रहे अंगूरों को मुंह से पकड़ रहे थे।
बेकर ने सबसे बड़ा पहनने योग्य केक बनाकर गिनीज बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
इस साल स्विट्जरलैंड में 15 जनवरी को स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर के फिनाले में नताशा नामक बेकर ने अपने द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी पहनने योग्य केक ड्रेस का प्रदर्शन किया। उन्होंने केक ड्रेस को दुल्हन के गाउन के रूप में डिजाइन करके न सिर्फ खुद पहना, बल्कि उसे लाइव काटकर प्रदर्शन में आए लोगों में बांटा। बता दें कि नताशा ने साल 2014 में कस्टम केक में विशेषज्ञता वाली बेकरी स्वीटीकेक्स की स्थापना की थी।
पिछले 51 सालों से रोजाना मैकडॉनल्ड्स के बर्गर खाने का विश्व रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, विस्कॉन्सिन स्टेट के निवासी डॉन गोर्स्के ने 50 वर्षों से लगभग हर दिन एक बर्गर खाया है। पिछले साल GWR ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर गोर्स्के की फोटो के साथ एक लंबा-चौड़ा नोट भी पोस्ट किया था, जिसमें गोर्स्के की बर्गर खाने की यात्रा बताई गई। डॉन ने फोंड डू लैक में अपने स्थानीय मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में बिग मैक खाकर पिछले साल 17 मई को 50 साल की सालगिरह भी मनाई थी।
अब तक का सबसे लंबा डोसा तैयार करने का रिकॉर्ड
चेन्नई के सर्वना भवन रेस्टोरेंट में 60 प्रतिभाशाली शेफ के संयुक्त कौशल के साथ एक अविश्वसनीय 100 फुट का डोसा बनाया गया, जिससे एक अलग ही विश्व रिकॉर्ड कायम हो गया। उन्होंने 37.5 किलोग्राम के भारी घोल का उपयोग करके इसे बनाया। इसके बाद उसे एक लंबे तवे पर अच्छे से सेंका और उसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ परोसकर लोगों को हैरानी में डाल दिया।