स्विट्जरलैंड के बेकर ने बनाया सबसे बड़ा पहनने योग्य केक, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
मीठे या डेसर्ट में केक हमेशा से पसंद किए जाते हैं और आज के समय में हाइपर रियलिस्टिक डिजाइन के केक भी आने लगे हैं। केक के साथ किया गया ये एक्सपीरियंस यहीं खत्म नहीं होता है, क्योंकि अब केक से पहनने योग्य ड्रेस भी बनाई जा रही है। जी हां, स्विट्जरलैंड के नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास ने ऐसा ही पहनने योग्य केक बनाया है, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।
केक ड्रेस से केक के पीस काटकर लोगों में बांटे गए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के बर्न में 15 जनवरी को स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर के फिनाले में नताशा ने अपने द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी पहनने योग्य केक ड्रेस का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस केक ड्रेस को दुल्हन के गाउन के रूप में डिजाइन करके न खुद पहना, बल्कि उसे लाइव काटकर प्रदर्शन में आए लोगों में बांटा भी गया। बता दें कि नताशा ने 2014 में कस्टम केक में विशेषज्ञता वाली बेकरी स्वीटीकेक्स की स्थापना की थी।
यहां देखिए अनोखे केक ड्रेस का वीडियो
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अनोखे केक का वीडियो
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा को केक ड्रेस पहनते हुए और लोगों द्वारा इसे काटकर खाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो को दो मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'स्वीटीकेक्स की नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी पहनने योग्य केक ड्रेस, जिसका वजन 131.15 किलोग्राम है।'
इस तरह से तैयार किया गया अनोखा केक
केक को सीधा रखने और इसे सुविधाजनक बनाने के लिए एल्यूमीनियम फ्रेम और दो धातु बोल्ट से सपोर्ट किया गया और इसमें पहिए लगाए गए। इसके बाद छोटे-छोटे बोर्ड पर रखे केक के टुकड़ों से गाउन का निचला हिस्सा बनाया गया और इसका ऊपरी हिस्सा चीनी पेस्ट और कलाकंद के मिश्रण से तैयार किया गया। अंत में इस मल्टीलेयर केक ड्रेस को रॉयल आइसिंग फ्लावर्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ ब्राइडल गाउन की तरह डिजाइन किया गया है।
इन दो चीजों में कामयाब होकर नताशा ने बनाया नया रिकॉर्ड
नताशा गिनीज बुक में नया रिकॉर्ड बनाना चाहती थी, जिसके लिए केक का न्यूनतम वजन 68 किलोग्राम या उससे अधिक होना चाहिए था। इसके अलावा इस केक ड्रेस को पहनने वाली मॉडल को रिकॉर्ड बनाने के लिए केक के बिना गिरे पांच मीटर तक चलना था। इसके लिए नताशा ने कुल 131.15 किलोग्राम का केक तैयार करके न्यूनतम आवश्यक वजन तो पार किया ही, साथ ही वह बगैर केक ड्रेस के गिरे पांच मीटर तक चलने में भी कामयाब रहीं।