पीयूष चावला पर टूटा गमों का पहाड़, पिता का कोरोना से हुआ निधन
भारतीय स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद चावला का कोरोना संक्रमण से सोमवार की सुबह को निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे प्रमोद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। पीयूष ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए यह दुखद खबर दी है। बता दें बीते रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता भी कोरोना से जंग हार गए थे। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
आज मैंने अपने ताकत के स्तम्भ को खो दिया है- पीयूष
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम से पीयूष ने लिखा, 'गहरे दुःख के साथ हम यह घोषणा करते हैं कि मेरे प्यारे पिता, श्री प्रमोद कुमार चावला, 10 मई 2021 को स्वर्ग सिधार गए हैं। वह कोरोना महामारी से संक्रमित थे। उनकी महान आत्मा को शांति मिले।' पीयूष ने आगे लिखा कि अब अपने पिता के बिना उनका जीवन पहले जैसा नहीं रहा है और आज मैंने अपने ताकत के स्तम्भ को खो दिया है।
इस सीजन एक मैच भी नहीं खेल सके चावला
अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष को मुंबई इंडियंस (MI) ने इस सीजन की नीलामी में अपने साथ शामिल किया था। उन्हें अपनी नई टीम MI से लीग के स्थगित होने से पहले एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
बीते रविवार को सकारिया के पिता का हुआ था निधन
IPL में RR के लिए इसी सीजन अपना डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता की भी इस खतरनाक वायरस ने जान ले ली है। बता दें IPL के इस सीजन के अनिश्चित समय के लिए स्थगित हो जाने के बाद सकारिया गुजरात में कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे अपने पिता को देखने पहुंचे थे। इससे कुछ महीने पहले सकारिया के भाई ने भी आत्महत्या कर ली थी।
महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की भी हुई है बड़ी क्षति
भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की भी इस वायरस के बड़ी क्षति हुई है। अप्रैल में उनकी मां की इस वायरस से मौत हुई थी। इसके बाद हाल ही में उनकी बहन की भी मौत हो गई। पिछले महीने वेदा खुद तो निगेटिव मिली थीं, लेकिन उन्होंने संकेत दिए थे कि उनकी बहन कोरोना पॉजिटिव हैं। वह लगातार अपनी बहन के ठीक होने के लिए लोगों से प्रार्थना करने की अपील कर रही थीं।