टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना है। यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन में आयोजित होगा। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। लम्बे समय से शतक नहीं लगा सके कोहली इस बड़े मुकाबले में बल्ले से छाप छोड़ना चाहेंगे। कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उन्होंने अब तक 91 टेस्ट में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। वह वर्तमान बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 254* के सर्वोच्च स्कोर के साथ अब तक सात दोहरे शतक भी अपने नाम किए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने नौ मैचों में 51.53 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं, इस बीच उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में राहुल द्रविड़ (1,659), सचिन तेंदुलकर (1,595), वीरेंद्र सहवाग (883), वीवीएस लक्ष्मण (818) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (796) हैं।
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है। उन्होंने 2016 के इंदौर टेस्ट में 211 रनों की पारी खेली थी। भारत ने वो मुकाबला 321 रनों से जीता था।
भारतीय जमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है। कीवी टीम के खिलाफ, भारतीय कप्तान ने पांच घरेलू टेस्ट में 65.12 की अविश्वसनीय औसत से 521 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और दो शतक लगाए हैं। दूसरी ओर विदेशों में कोहली अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे। उन्होंने घर से बाहर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 36.00 की औसत से 252 रन बनाए हैं।
कोहली ने न्यूजीलैंड के 2019/20 दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान कीवी गेंदबाजों के सामने लाचार नजर आए थे और उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2, 19, 3 और 14 के स्कोर किए थे। यह दो या दो से अधिक टेस्ट की केवल दूसरी ऐसी सीरीज थी जिसमें कोहली ने 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया था। उस सीरीज में कोहली का औसत 9.50 का रहा था।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ 226 गेंदों का सामना किया है और 132 रन बनाए हैं। इस बीच बोल्ट, भारतीय कप्तान को तीन बार आउट करने में सफल रहे हैं। बोल्ट के हमवतन टिम साउथी ने भी कोहली को टेस्ट क्रिकेट में तीन बार आउट किया है। दूसरी तरफ कोहली ने साउथी की 214 गेंदों पर 109 रन बनाए हैं। WTC के फाइनल में भी साउथी और बोल्ट अपने गेंदबाजी से कोहली से कठिन सवाल पूछ सकते हैं।