WTC फाइनल: इंग्लैंड की जमीं पर ऐसा रहा है कोहली और विलयमसन का प्रदर्शन
पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से खेला जाना है। यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में आयोजित होगा। ऐसे में किसी भी टीम के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका नहीं होगा। इंग्लैंड की जमीं पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन की तुलना आंकड़ों के जरिए करते हैं।
शानदार रहा है दोनों बल्लेबाजों का टेस्ट करियर
कोहली ने 91 टेस्ट में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक भी लगाए हैं। वह वर्तमान बल्लेबाजों में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ विलियमसन टेस्ट में भारतीय कप्तान कोहली से बहुत ज्यादा पीछे नहीं है। उन्होंने अब तक 83 टेस्ट में 251 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 7,115 रन बनाए हैं। वास्तव में, विलियमसन का टेस्ट औसत (54.31) कोहली से बेहतर है।
इंग्लैंड में पहली बार कप्तानी करेंगे विलियमसन
कोहली ने इंग्लैंड में पांच मैचों में कप्तानी की है और सिर्फ एक में जीत दर्ज की है जबकि चार में टीम हारी है। दूसरी तरफ विलियमसन ने अब तक इंग्लैंड की धरती पर कप्तानी नहीं की है।
इंग्लिश परिस्थितियों में विलियमसन से बेहतर हैं कोहली
इंग्लिश परिस्थितियों में भारतीय कप्तान कोहली बल्ले से प्रभावी नहीं रहे हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड की धरती पर 10 मैचों में 36.35 की औसत से 727 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड की जमीं पर विलियमसन ने भी खराब प्रदर्शन नही किया है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में चार टेस्ट में 30.87 की औसत से 247 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
ऐसा रहा है एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने नौ मैचों में 51.53 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक भी शामिल है। दूसरी तरफ विलियमसन ने भारत के खिलाफ 11 मैचों में 36 की औसत से 728 रन बनाए हैं। बतौर कप्तान कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच में से तीन मैच जीते और दो हारे हैं। बतौर कप्तान विलियमसन ने भारत के खिलाफ पांच में से दो मैच जीते और तीन हारे हैं।
कोहली और विलियमसन का विदेशों में प्रदर्शन
कोहली और विलियमसन अपने-अपने घर से बाहर इंग्लैंड में WTC का फाइनल खेलेंगे। ऐसे में उनका अब तक का अनुभव इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में काम आएगा। अब तक, कोहली ने विदेशों में 48 टेस्ट मैचों में 44.23 की औसत से 3,760 रन बनाए हैं। भारत के बाहर उन्होंने 14 शतक भी लगाए हैं। दूसरी ओर विलियमसन ने विदेशी जमीं पर नौ शतकों की मदद से 2,680 रन बनाए हैं।