विमेंस टी-20 चैलेंज: वेलोसिटी और सुपरनोवाज के बीच होगा फाइनल, जानिए महत्वपूर्ण बातें
बीती रात (26 मई) को विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 के तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रनों से हरा दिया। इस जीत के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इस टूर्नामेंट में तीनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवाज और वेलोसिटी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 28 मई (शनिवार) को खिताबी मुकाबला 07:30 बजे से खेला जाएगा।
ऐसे रहे तीनों मैचों के परिणाम
इस सीजन के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज ने डिफेंडिग चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हरा दिया था। सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे और विपक्षी टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। दूसरे मुकाबले में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को सात विकेट से हराया। शफाली वर्मा (51) के अर्धशतक की मदद से वेलोसिटी ने 150/7 के स्कोर का सफलतापूर्वक पीछा किया था। तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रनों से हरा दिया।
तीसरा खिताब जीतना चाहेगी सुपरनोवाज
2018 में विमेंस टी-20 चैलेंज के पहले सीजन में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच इकलौता मैच खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में सुपरनोवाज विजेता बनी थी। इसके बाद 2019 में तीन टीमों के बीच विमेंस टी-20 चैलेंज खेला गया और सुपरनोवाज ने अपने खिताब का बचाव किया। ऐसे में इस सीजन को जीतकर सुपरनोवाज अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी। अपना दूसरा फाइनल खेल रही वेलोसिटी पहली बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत ने अब तक दो मैचों में 54.00 की औसत और 135.00 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बना लिए हैं। वह अपनी टीम को तीसरा खिताब जिताने का प्रयास करेंगी। वेलोसिटी से शफाली वर्मा (80) और किरण नवगिरे (69) के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी। सुपरनोवाज से गेंदबाजी में पूजा वस्त्रकर ने दो मैचों में पांच विकेट झटक लिए हैं। वेलोसिटी से केट क्रॉस ने अब तक तीन विकेट चटका लिए हैं।
ऐसी है सुपरनोवाज और वेलोसिटी की पूरी टीमें
सुपरनोवाज की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डियांड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकर, प्रिया पुनिया, राशी कन्नौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लूस और मानशी जोशी। वेलोसिटी की टीम: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, के.पी. नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्थी जेम्स, लौरा वूल्वार्ट, माया सोनावने, नथ्थकन छांथम, राधा यादव, आरती केदार, शिवाली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रनावी चंद्रा।