विमेंस टी-20 चैलेंज: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को हराया, फाइनल में नहीं बना सकी जगह
क्या है खबर?
विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 के तीसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स फाइनल में जगह नहीं बना सकी है।
ट्रेल ब्लेजर्स ने पहले खेलते हुए सब्भिनेनी मेघना (73) और जेमिमा रोड्रिग्स (66) के अर्धशतकों की मदद से 190/5 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में वेलोसिटी से किरण नवगीरे (69) ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन टीम 174/9 ही बना सकी।
मैच पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
ट्रेलब्लेजर्स से कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ एक रन बनाकर 13 के स्कोर पर आउट हुई। खराब शुरुआत के बाद मेघना और रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाए और 113 रनों की साझेदारी करके पारी को मजबूती दी। अंत में हेले मैथ्यूज (27) और डंकले (19) ने अहम योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में किरण ने संघर्ष दिखाया और सर्वाधिक 69 रन बनाए। वेलोसिटी से राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने दो-दो विकेट लेकर जीत में भूमिका निभाई।
अर्धशतक
मेघना और रोड्रिग्स ने लगाए अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आई मेघना ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह विमेंस टी-20 चैलेंज के डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी है। उन्होंने 47 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।
वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आई रोड्रिग्स ने 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोड्रिग्स और मेघना ने विमेंस टी-20 चैलेंज में सिर्फ दूसरी शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले 2019 में स्मृति और हरलीन देओल ने शतकीय साझेदारी की थी।
रिकॉर्ड
किरण ने लगाया सबसे तेज अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए किरण ने सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह विमेंस टी-20 चैलेंज में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने शेफाली वर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने मौजूदा सीजन में 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
किरण ने 34 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। वह 17वें ओवर में आउट हुई। वह विमेंस टी-20 में अर्धशतक लगाने वाली पहली अनकैप्ड खिलाड़ी बनी है।
जानकारी
सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच होगा फाइनल
तीनों टीमों ने एक-एक जीत दर्ज की लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर सुपरनोवाज और वेलोसिटी ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 28 मई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।