विमेंस टी-20 चैलेंज, पहला मैच: सुपरनोवाज ने डिफेंडिंग चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को हराया
पुणे में खेले जा रहे विमेंस टी-20 चैलेंज के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज ने डिफेंडिग चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से हरा दिया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए थे। सुपरनोवाज की तरफ से हरमनप्रीत (37) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। स्कोर का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 114/9 का स्कोर ही बना सकी।
सुपरनोवाज ने बनाया टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज ने धुंआधार शुरुआत की थी और उन्होंने पावरप्ले में 58 रन बनाए थे जो इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। डियांड्रा डॉटिन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए केवल 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी। दूसरे छोर से प्रिया पुनिया ने भी 22 रनों का योगदान दिया था। डॉटिन की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल थे।
मैथ्यूज ने अंतिम ओवरों में कराई ट्रेलब्लेजर्स की वापसी
13 रनों के अंतराल में दो विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल और हरमनप्रीत ने सुपरनोवाज की पारी को संभाला। हरलीन ने 19 गेंदों में 35 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट लेते हुए अंतिम कुछ ओवरों में ट्रेलब्लेजर्स की वापसी कराई और सुपरनोवाज को बहुत बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। सलमा खातून ने भी दो विकेट अपने नाम किया।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई ट्रेलब्लेजर्स की पारी
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की थी। गेंदबाजी में कमाल करने वाली मैथ्यूज ने बल्ले से भी 18 रनों की पारी खेली। कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। आठवें ओवर में मंधाना का विकेट गिर और फिर ट्रेलब्लेजर्स की पारी एकदम से बिखर गई।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सुपरनोवाज की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवरों में केवल 12 रन खर्च करते हुए सबसे अधिक चार विकेट चटकाए। एलाना किंग ने भी चार ओवरों में 30 रन देते हुए दो विकेट लिए।