LOADING...
महिला टी-20 क्रिकेट 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार

महिला टी-20 क्रिकेट 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार

लेखन Neeraj Pandey
Jun 21, 2019
11:11 am

क्या है खबर?

महिला क्रिकेट को 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया जा सकता है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने महिला क्रिकेट को इस इवेंट में शामिल करने के लिए नामांकित किया है क्योंकि पिछले नवंबर में ICC और ECB ने मिलकर इसके लिए बोली लगाई थी। कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट खेलने वाले ज़्यादातर देश हिस्सा लेते हैं, लेकिन इसके बावजूद खेलों के इस महाकुंभ में क्रिकेट सिर्फ एक बार ही जगह बना सका है।

मंजूरी

71 लोगों के एसोसिएशन की मंजूरी का है इंतजार

ICC और ECB की मंजूरी के बाद अब महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल करने की तैयारियां तेज हो गई हैं। 71 लोगों के एसोसिएशन से यदि 51 प्रतिशत लोग इसे शामिल करने की मंजूरी दे देते हैं तो फिर 2022 कॉमनवेल्थ में महिला क्रिकेटर्स खेलती नजर आएंगी और फिलहाल 51 प्रतिशत मत हासिल करना फॉर्मेल्टी लग रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग के जरिए मत लिए जाएंगे और फिर 28 दिनों के भीतर इसका निर्णय आएगा।

बर्मिंघम 2022

बर्मिंघम का प्लेटफॉर्म दुनियाभर की महिलाओं को क्रिकेट से जोड़ेगा- ICC चीफ एक्सीक्यूटिव

ICC चीफ एक्सीक्यूटिव मनू शॉने ने कहा कि हम महिला क्रिकेट की प्रगति को तेजी के साथ बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हैं और साथ ही हम महिला-पुरुष के लिंगभेद को भी खत्म करने की कोशिशों में लगे हैं। उन्होंने आगे कहा, "बर्मिंघम 2022 का प्लेटफॉर्म महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेगा और दुनियाभर की महिलाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरणा देने का काम करेगा।"

1998 कॉमनवेल्थ गेम्स

1998 में क्रिकेट रहा था कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली और आखिरी बार क्रिकेट को साल 1998 में जगह मिली थी। साल 1998 में पुरुष क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने का मौका मिला था। उस समय 50 ओवर के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका ने गोल्ड और ऑस्ट्रेलिया ने सिल्वर मेडल जीता था। अब ICC को उम्मीद है कि टी-20 और महिला क्रिकेट का कॉम्बिनेशन कॉमनवेल्थ गेम्स में बिलकुल फिट बैठ सकता है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन को भी इसे अपनाने में कोई तकलीफ नहीं होगी।