BCCI ने दी इजाजत, जुलाई में इस विदेशी टी-20 लीग में खेलते दिखेंगे युवराज सिंह
BCCI द्वारा विदेशी टी-20 लीग्स में खेलने की अनुमति पाने के बाद दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह को ग्लोबल टी-20 कनाडा के ड्रॉफ्ट में टोरंटो नेशनल्स ने खरीद लिया है। युवराज ने बीते मंगलवार को BCCI को पत्र लिखकर विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति मांगी थी और उनके संन्यास ले चुके होने के कारण BCCI ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनप्रीत सिंह गोनी को भी नेशनल्स ने अपने साथ जोड़ा है।
BCCI ने अपनी पॉलिशी में किया है बदलाव!
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि BCCI ने अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में खेलने के लिए छूट देनी शुरु कर दी है। खास तौर संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को लेकर BCCI ने अपनी पॉलिशी में कुछ बदलाव किए हैं। युवराज सिंह को केंद्र में रखकर इस बात की खबरें लंबे समय से आ रही थीं कि BCCI विदेशी लीग्स में अपने खिलाड़ियों के खेलने को लेकर ढिलाई देने की सोच रहा है।
मंगलवार को युवराज ने लिखी थी BCCI को चिट्ठी
युवराज ने नौ दिन पहले इंटरनेशनशल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट का लुत्फ उठाते रहने के लिए विदेशी टी-20 लीग्स में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। BCCI के एक सूत्र के मुताबिक युवराज ने मंगलवार को एक पत्र लिखा। सूत्र ने कहा, "उन्होंने मंगलवार को बोर्ड को पत्र लिखा। फिलहाल वह इंटरनेशनल और IPL क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो उन्हें विदेशी लीग्स में खेलने की अनुमति मिलने में कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए।"
सहवाग और जहीर के बाद विदेशी लीग में दिखेंगे युवराज
भले ही BCCI ने अपने सभी एक्टिव खिलाड़ियों को विदेशी लीग्स में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी है, लेकिन संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे दी जाती है। हाल ही में पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और दिग्गज तेज गेंदहाज जहीर खान को दुबई में टी-10 लीग में खेलते हुए देखा गया था। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब युवराज भी विदेशी लीग में खेलते नजर आएंगे।
लीग में खेलते नजर आएंगे कई बड़े खिलाड़ी
टोरंटो की टीम में युवराज के अलावा पूर्व किवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और वेस्टइंडीज के केरान पोलार्ड भी खेलते नजर आएंगे। केन विलियमसन, सुनील नरेन और फाफ डू प्लेसी जैसे स्टार खिलाड़ी भी लीग में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के अलावा क्रिस लिन और टी-20 के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी लीग में खेलेंगे।
25 जुलाई से शुरु होगा ग्लोबल टी-20 लीग
ग्लोबल टी-20 लीग 25 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक खेला जाएगा। सभी छह टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में 22 मुकाबले खेले जाएंगे जिसके बाद प्लेऑफ का निर्णय होगा।