
जून से अगस्त के बीच दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को होस्ट करेगी वेस्टइंडीज
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने इस साल के लिए काफी व्यस्त होम शेड्यूल की घोषणा की है और लगातार तीन बड़ी टीमें कैरेबियन दौरे पर आएंगी। जून से लेकर अगस्त के बीच दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें वेस्टइंडीज का दौरा करेंगी।
इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सभी टीमों के खिलाफ पांच-पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
आइए जानते हैं क्या है पूरा शेड्यूल।
दक्षिण अफ्रीका
इस प्रकार रहेगा दक्षिण अफ्रीका का वेस्टइंडीज दौरा
जून की शुरुआत में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम दो टेस्ट और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है।
पहला टेस्ट: 10-14 जून।
दूसरा टेस्ट: 18-22 जून।
पहला टी-20: 26 जून।
दूसरा टी-20: 27 जून।
तीसरा टी-20: 29 जून।
चौथा टी-20: 01 जुलाई।
पांचवां टी-20: 03 जुलाई।
ऑस्ट्रेलिया
जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी टी-20 और वनडे सीरीज
जुलाई के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियन टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20: 09 जुलाई।
दूसरा टी-20: 10 जुलाई।
तीसरा टी-20: 12 जुलाई।
चौथा टी-20: 14 जुलाई।
पांचवां टी-20: 16 जुलाई।
पहला वनडे: 20 जुलाई।
दूसरा वनडे: 22 जुलाई।
तीसरा वनडे: 24 जुलाई।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाएगी पांच टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त करने के तीसरे दिन ही कैरेबियन टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
पहला टी-20: 27 जुलाई।
दूसरा टी-20: 28 जुलाई।
तीसरा टी-20: 31 जुलाई।
चौथा टी-20: 01 अगस्त।
पांचवां टी-20: 03 अगस्त।
पहला टेस्ट: 12-16 अगस्त।
दूसरा टेस्ट: 20-24 अगस्त।
बॉयो-बबल
बॉयो-बबल में खेली जाएगी सीरीज
सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टॉफ और मैच ऑफिशियल बॉयो-सेक्योर बबल में रहेंगे और ट्रेनिंग करेंगे। बॉयो-बबल में रहने वाले लोग लगातार आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरेंगे। इस बात का निर्णय अभी नहीं हो सका है कि मैच के लिए दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे अथवा नहीं।
शेड्यूल जारी करने के साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही शेड्यूल के हिसाब से मैच खेले जाएंगे।