IPL 2023: कौन हैं मुकेश कुमार, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा?
कोई अगर ठान ले तो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है। इस बात का जीता जागता उदाहरण हैं घरेलू तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जिनके लिए 2022 एक यादगार साल साबित होता जा रहा है। शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए नीलामी में उनकी लॉटरी लग गई। मुकेश को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदकर उन पर बड़ा भरोसा जताया है। आइये जानते हैं मुकेश के बारे में।
जिस टीम के लिए की नेट में गेंदबाजी, अब उसी के लिए खेलेंगे IPL
यहां ध्यान देने वाली बात ये कि मुकेश की बेस प्राइस केवल 20 लाख रुपये थी। बेस प्राइस से इतनी अधिक कीमत पाना साबित करता है कि इस खिलाड़ी को लेकर टीमों के बीच कितनी होड़ रही होगी। 2022 सीजन में मुकेश DC की टीम के नेट गेंदबाज थे। दाएं हाथ के गेंदबाज को इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी चुना गया था, हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।
नीलामी में बिके दूसरे सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज
मुकेश शुक्रवार को हुई मिनी नीलामी में दूसरे सबसे महंगे घरेलू तेज गेंदबाज रहे। उनके अधिक कीमत शिवम मावी को मिली। मावी को गुजरात टाइटंस (GT) ने छह करोड़ रुपये में खरीदा।
अभावों में गुजरा है मुकेश का बचपन
मुकेश के बचपन अभावों में गुजरा है। वे एक गरीब परिवार से आते हैं। वे बिहार की राजधानी पटना से लगभग 150 किलोमीटर दूर गोपालगंज जिले के एक छोटे से गांव काकरकुंड के रहने वाले हैं। ये गांव आज भी कई मूलभूत सुवाधाओं से वंचित है। 29 साल के मुकेश को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अपनी मेहनत के बलबूते उन्होंने न केवल टीम में जगह बनाई, बल्कि एक अलग पहचान भी बनाई।
फर्स्ट क्लास करियर में शानदार हैं मुकेश के आंकड़े
अपने फर्स्ट क्लास करियर के 33 मैचों में मुकेश 123 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। इस गेंदबाज ने छह बार पारी में 6-6 विकेट लिए और छह बार ही पारी में 6-6 विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने 21.49 की औसत और 2.71 की इकॉनमी से अपना जलवा बिखेरा है। गौरतलब है कि 2021-22 रणजी ट्रॉफी सीजन की नौ पारियों 20 विकेट लेकर वे बंगाल की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
लिस्ट-A मैचों में मुकेश का जलवा, साथी खिलाड़ी बुलाते हैं 'ब्रेट ली'
इस युवा गेंदबाज ने 24 लिस्ट-A मैचों में 5.10 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/71 का रहा है। मुकेश काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं, जिसके चलते साथी खिलाड़ियों के बीच वे 'ब्रेट ली' के नाम से मशहूर हैं। मुकेश ने न्यूजीलैंड-A के खिलाफ तीन अनऑफिशियल चार दिवसीय मैचों में इंडिया-A की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ विकेट लिए थे।
मुकेश का टी-20 मैचों में प्रदर्शन
मुकेश ने 23 टी-20 मैचों में 7.20 की इकॉनमी और 23.68 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट रहा है।