विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: UAE ने USA को 1 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 9वें स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में गुरुवार को UAE क्रिकेट टीम ने USA क्रिकेट टीम को 1 रन से हरा दिया। वैसे परिणाम के लिहाज से इस मुकाबले का दोनों टीमों के लिए कोई विशेष महत्व नहीं रहा। दोनों टीमें पहले ही वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
UAE टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 308 रन बनाए थे। टीम के लिए आसिफ खान ने सबसे अधिक 151* रन बनाए। USA टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 307 रन ही बना पाई और मैच हार गई। टीम के लिए ऑरोन जोंस ने सबसे अधिक 75 रन बनाए। UAE की ओर से संचित शर्मा ने 3 विकेट लिए।
मोनार्क ने जमाया वनडे करियर का 10वां अर्धशतक
मोनार्क पटेल ने इस मुकाबले में अपने बल्लेबाजी कौशल का शानदार उदाहरण पेश करते हुए एक अहम पारी खेली। उन्होंने 92.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 61 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौकों के अलावा 1 छक्का भी निकला। यह मोनार्क के वनडे करियर का 10वां अर्धशतक रहा। यह बल्लेबाज इस फॉर्मेट में अब तक 2 शतक भी लगा चुका है।
आसिफ खान ने खेली वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी
आसिफ ने USA के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया। यह इस फॉर्मेट में खेली गई उनकी अब तक की सबसे बड़ी पारी भी रही। उन्होंने 104.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में नाबाद 151 रन बनाए। पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के भी जमाए। आसिफ ने मैच में अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले UAE के छठे बल्लेबाज बने।
आयुश ने जमाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज आयुश शर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 79.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 57 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के भी निकले। 18 साल के आयुश इस फॉर्मेट में अब तक 7 मैचों में 19.43 की औसत और 76.40 की स्ट्राइक रेट से अब तक 136 रन बना चुके हैं।
जोंस ने जमाया वनडे करियर का 9वां अर्धशतक
USA पारी में सबसे बड़ा आकर्षण जोंस की बल्लेबाजी रही। गुरुवार को उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट का 9वां अर्धशतक जमाया। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपनी टीम को जीत नही दिला सके। निचले क्रम के बल्लेबाजों से उचित सहयोग नहीं मिलने के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 72.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 75 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
गजानंद सिंह ने जमाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक
गजानंद सिंह ने भी इस मुकाबले में अहम पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उन्होंने मुकाबले में अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 156.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 69 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के भी निकले। गजानंद USA की ओर से वनडे में चौथे सबसे अधिक रन (986) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।