
विश्व कप क्वालीफायर्स: आसिफ खान ने खेली वनडे करियर की सर्वोच्च पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 9वें स्थान के लिए खेले जा रहे मुकाबले में गुरुवार को UAE क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ खान (151*) ने शानदार शतक जमाया।
आसिफ ने USA क्रिकेट टीम खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जमाया।
उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए 123 गेंदें खेलीं। इस पारी की बदौलत उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दी।
आइए आसिफ की इस पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही आसिफ की पारी और साझेदारी
आसिफ ने पारी की शुरुआत से ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बढ़िया स्टार्ट दिलाया।
उन्होंने पारी में 104.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 145 गेंदों में नाबाद 151 रन बनाए।
आसिफ ने पहले विकेट के लिए साथी बल्लेबाज आयुश शर्मा के साथ मिलकर 136 गेंदों में 107 रन की अहम साझेदारी निभाई।
इसके बाद उन्होंने चौथे विकेट के लिए बासिल हमीद के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी (134) निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
रिपोर्ट
आसिफ के वनडे करियर पर एक नजर
सलामी बल्लेबाज आसिफ ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 30 मैच खेले हैं।
वह अब तक 41.96 की औसत और 85.28 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,049 रन बना चुके हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। वह और 3 शतक के अलावा 5 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
आसिफ ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2022 में ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
रिपोर्ट
आसिफ के वनडे क्रिकेट में पूरे किए 1,000 रन
आसिफ ने इस मुकाबले में अहम उपलब्धि हासिल करते हुए अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए।
आसिफ UAE टीम की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 29वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया।
UAE की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विरित्य अरविंद (1,693), रोहन मुस्तफा (1,504), साइमन अनवर (1,219) और मोहम्मद वसीम (1,197) हैं।
आसिफ ने गुरुवार को मुहम्मद उस्मान (1,008) को पीछे छोड़ दिया।
रिपोर्ट
UAE ने USA को दिया 309 रन का लक्ष्य
हरारे में खेले जा रहे मुकाबले में UAE ने USA को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य दिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 308 रन बनाए।
आसिफ के शतक के अलावा सलामी बल्लेबाज आयुश (57) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
इसके अलावा हमीद ने मध्य क्रम में खेलते हुए 43 गेंदों में 44 रन बनाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।