Page Loader
USA बनाम UAE: मोनांक पटेल ने लगाया वनडे करियर का 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
मोनांक पटेल ने वनडे में 10 अर्धशतक लगाए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

USA बनाम UAE: मोनांक पटेल ने लगाया वनडे करियर का 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 06, 2023
08:49 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 9वें स्थान के लिए हुए मुकाबले में UAE क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाली करते हुए 308 रन बनाए। जवाब में USA क्रिकेट टीम के मोनांक पटेल ने 66 गेंदों पर 92.42 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। अयान ने उन्हें बोल्ड किया। यह वनडे में पटेल का 10वां अर्धशतक है। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 130 रन का है।

प्रदर्शन

मोनांक ने टी-20 में बनाए 148 रन

27 अप्रैल, 2019 को पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले मोनांक ने 47 वनडे में 32.86 की औसत और 78.76 की स्ट्राइक रेट से 1,446 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में नेपाल (13 सितंबर, 2021) और ओमान (8 जनवरी, 2022) के खिलाफ शतक लगाया था। इसके अलावा 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 18.5 की औसत और 122.31 की स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन है।