जाफर ने दिया उत्तराखंड कोच पद से इस्तीफा, रमेश पोवार बने मुंबई के नए हेडकोच
क्या है खबर?
20 फरवरी से भारत की घरेलू वनडे प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी शुरु हो रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही उत्तराखंड की टीम को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, उनके हेडकोच वसीम जाफर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ने यह साफ किया है कि जाफर ने मेल के जरिए इस्तीफा भेजा है। हालांकि, अब तक उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया।
वहीं मुंबई को रमेश पोवार के रूप में नया हेडकोच मिला है।
शुरुआत
पिछले साल उत्तराखंड के कोच बने थे जाफर
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद जाफर को पिछले साल मार्च में उत्तराखंड ने अपना कोच बनाया था।
कोच बनने के बाद ही जाफर ने जय बिष्ट, इकबाल अब्दुल्लाह और समद फलाह को टीम में शामिल किया था।
इसके अलावा उन्होंने अपने हिसाब से सपोर्ट स्टॉफ का भी चुनाव किया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तराखंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और टीम केवल एक मैच जीत सकी थी।
अनुभव
कोचिंग में जाफर के अन्य अनुभव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2019 मई में जाफर को मीरपुर स्थित अपनी अकादमी का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।
दिसंबर 2019 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने जाफर को अपना बल्लेबाजी कोच बनाया था।
IPL के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए आठ मैचों में खेलने वाले जाफर 2020 में पहली बार IPL में कोच की भूमिका में नजर आए थे।
रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी में जाफर के नाम हैं ये रिकॉर्ड
जाफर रणजी ट्रॉफी में 12,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके नाम 12,038 रन हैं।
इसके अलावा वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 40 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
एक सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जाफर शामिल हैं।
2008-09 सीजन में जाफर ने मुंबई के लिए खेलते हुए 1,260 रन बनाए थे जो एक सीजन में सातवें सबसे ज़्यादा रन है।
अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा रहा है जाफर का अंतरराष्ट्रीय करियर
फरवरी 2000 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जाफर ने भारत के लिए 31 टेस्ट खेले हैं।
जाफर ने 31 टेस्ट मैचों में 34 की औसत के साथ 1,944 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने दो दोहरे शतक, पांच शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने भारत के लिए 2006 में ही अपने दो वनडे मुकाबले खेले थे।
रमेश पोवार
रमेश पोवार बने मुंबई के नए हेडकोच
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के खराब प्रदर्शन के बाद अमित पग्निस ने हेडकोच पद से इस्तीफा दे दिया था।
पिछले कुछ दिनों से लगातार रमेश पोवार और अमोल मजूमदार के बीच चल रही रेस में पोवार ने बाजी मार ली है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व हेडकोच पोवार अब मुंबई क्रिकेट टीम के कोच होंगे।
पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे खेले हैं।