IPL: टाइटल स्पॉन्सर अधिकार बेच सकती है वीवो, ये दो कंपनियां रेस में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन (2020) से पहले चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो ने खुद को टूर्नामेंट से दूर कर लिया था। वीवो ने पिछले सीजन टाइटल स्पॉन्सर नहीं बनने का निर्णय लिया था और ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़ रूपये में टाइटल स्पॉन्सर अधिकार हासिल किए थे। अब ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस साल वीवो वापसी नहीं करेगी और अपने अधिकार किसी अन्य कंपनी को बेचने की कोशिश कर रही है।
भारत-चीन में सीमा को लेकर जारी तनाव के बीच वीवो को स्पॉन्सर बनाए रखने पर BCCI को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लगातार फैंस के गुस्से को देखने के बाद वीवो और BCCI ने आपसी सहमति से करार को एक साल के लिए निलंबित कर लिया था। हालांकि, उस समय कहा गया था कि 2020 सीजन के बाद वीवो वापसी करेगी और करार में बचे हुए तीन साल तक टाइटल स्पॉन्सर बनी रहेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सीनियर BCCI ऑफिशियल ने PTI को बताया कि लगभग यह तय हो चुका है कि वीवो IPL टाइटल स्पॉन्सर नहीं करेगी। उन्होंने कहा, "बोर्ड के साथ सहमति के साथ वे स्पॉन्सरशिप छोड़ेंगे। एक ऐसा क्लॉज है जो उन्हें अपनी बाकी जिम्मेदारियों को दूसरे को सौंपने की इजाजत देता है। यदि बोर्ड इसके लिए राजी होती है तो फिर ऐसा हो सकता है।"
बता दें कि वीवो ने 2018 से 2022 तक के लिए IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने का अनुबंध हासिल किया था। इसके लिए वीवो ने BCCI को लगभग 2,190 करोड़ रुपये चुकाए थे। यानी हर साल IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए वीवो BCCI को 440 करोड़ रुपये देती थी। वीवो से पार्टनरशिप खत्म होने के बाद केवल एक सीजन के लिए ड्रीम इलेवन ने 222 करोड़ रूपये में ही अधिकार हासिल कर लिए थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रीम इलेवन और एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी अनएकेडमी अपने प्रस्ताव वीवो को सौंपेंगे। अनएकेडमी पहले ही एसोसिएट स्पॉन्सर है, तो उनको ज्यादा बोली लगानी होगी। वहीं ड्रीम इलेवन पिछले साल भी टाइटल स्पॉन्सर रह चुकी है।
जुलाई 2019 में चीन की ही मोबाइल कंपनी ओप्पो ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के अधिकार को ट्रांसफर किया था। उन्होंने अपने अधिकार BYJU'S को दिए थे। ओप्पो ने 2017 में लगभग 1,079 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पांच साल के लिए जर्सी के अधिकार हासिल किए थे। ओप्पो ने 31 मार्च, 2022 तक के लिए BCCI से करार किया था, जिसको अब BYJU'S आगे बढ़ा रही है।
IPL 2021 की शुरुआत अप्रैल के दूसरे हफ्ते से हो सकती है और इसके लिए एक छोटी नीलामी का आयोजन 18 फरवरी को होना है। नीलामी से पहले सभी टीमें रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं। फिलहाल टाइटल स्पॉन्सर के अधिकार ट्रांसफर होने में समय लगेगा और इसी कारण नीलामी के समय वीवो के लोगो का इस्तेमाल किया जा सकता है।