Page Loader
विराट कोहली ने IPL खिताब जीतने के बाद लिखा भावुक संदेश, प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया
पहली बार ट्रॉफी जीतने में सफल हुए कोहली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

विराट कोहली ने IPL खिताब जीतने के बाद लिखा भावुक संदेश, प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया

Jun 04, 2025
09:28 am

क्या है खबर?

बीते मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नई टीम चैंपियन बनी। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराते हुए अपनी टीम को पहला खिताब दिलाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद RCB के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर भावुक संदेश पोस्ट किया। आइए जानते हैं उन्होंने इस जीत के बार में क्या कुछ कहा है।

पोस्ट 

कोहली ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया 

कोहली ने इस जीत के बाद अपनी टीम के प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस टीम ने सपने को संभव बनाया, एक ऐसा सीजन जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। हमने पिछले ढाई महीनों में इस सफर का पूरा आनंद लिया है। यह RCB के प्रशंसकों के लिए है, जिन्होंने सबसे बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा। यह उन सभी सालों के दिल टूटने और निराशा के लिए है।'

पोस्ट 

इस ट्रॉफी के लिए किया है लंबा इंतजार- कोहली

कोहली ने बताया कि वह इस ट्रॉफी का पिछले 18 सालों से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'यह इस टीम के लिए मैदान पर किए गए हर प्रयास के लिए है। जहां तक ​​IPL ट्रॉफी का सवाल है, इसने मुझे जश्न मनाने के लिए 18 साल इंतजार करवाया है। लेकिन यह इंतजार बिल्कुल सार्थक रहा।' बता दें कि कोहली IPL के पहले संस्करण से ही RCB का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ये है कोहली का भावुक पोस्ट

प्रदर्शन 

इस सीजन भी खूब चला कोहली का बल्ला 

कोहली इस संस्करण तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 15 मैचों की 15 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 657 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले। कोहली ने IPL 2025 में 54.75 की औसत और 144.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने इस संस्करण 66 चौके और 19 छक्के लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73* रन रहा। कोहली से ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (717) और साई सुदर्शन (759) ने बनाए।

लेखा-जोखा 

बेहद रोचक रहा फाइनल मुकाबला 

फिल सॉल्ट (16) का विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली (43) और मयंक अग्रवाल (24) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वहीं, रजत पाटीदार (26), लियाम लिविंगस्टोन (25) और जितेश शर्मा (24) ने छोटी मगर प्रभावशाली पारी खेलकर टीम को 190/9 के स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में प्रियांशु आर्य (24), प्रभसिमरन सिंह (26) और श्रेयस अय्यर (1) जल्दी आउट हुए। इसके बाद जोश इंग्लिस (39) और शशांक (61*) ने संघर्ष किया और टीम 184/7 का स्कोर ही बना सकी।