बांग्लादेश बनाम भारत: विराट कोहली ने जमाया वनडे करियर का 44वां शतक, जानिए उनके रोचक आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में शनिवार को शानदार शतक जमा दिया। ये उनके वनडे करियर का 44वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 85 गेंदों में पूरा किया। शिखर धवन के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। आइये जानते हैं कोहली की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही कोहली की पारी
इस पारी में कोहली ने 124.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 113 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी जमाए। दूसरे विकेट के लिए कोहली और ईशान (210) के बीच 190 गेंदों में 290 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। शुरुआती दो वनडे मैचों में भारत की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। इस मैच में बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर भरपाई की।
बांग्लादेश में कोहली का कारनामा
इस पारी के दौरान विराट ने एक खास उपलब्धि भी अपने नाम की। वे बांग्लादेश की सरजमीं पर सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 18 पारियों में ये कारनामा अंजाम दिया। कोहली के बाद इस सूची में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (19) का नाम दर्ज है। बांग्लादेश के तमीम इकबाल और इमरूल कायेस ने 33-33 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया था।
विराट ने तोड़ा पोंटिंग का रिकॉर्ड
इस पारी के दौरान विराट ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये विराट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 72वां शतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (71 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100) के नाम दर्ज है।
ऐसा रहा है कोहली का वनडे करियर
34 साल के कोहली ने अब तक अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 265 मैच खेले हैं। 256 पारियों में उन्होंने 57.47 की औसत के साथ 12,471 रन बनाए हैं। उनके नाम 44 शतकों के अलावा 64 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 183 रनों का है। भारत के लिए इस फॉर्मेट में 93.01 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने अब तक 1,172 चौके और 128 छक्के भी जमाए हैं।