IPL 2023: विराट कोहली ने लगाया IPL करियर में अपना छठा शतक, जानिए उनके आंकडे़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 62 गेंद में शानदार शतक जड़ा। ये उनके IPL करियर का छठा शतक रहा है। उन्होंने मैच के पहली गेंद से ही आक्रमक क्रिकेट खेली। वह शतक बनाने के बाद अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 63 गेंद में 100 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही किंग कोहली की पारी
कोहली ने मैच में अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान 12 शानदार चौके और कमाल के 4 छक्के जड़े। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट भी 158.73 की रही। उन्होंने पहले विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रन की साझेदारी की। SRH के खिलाफ आज तक किसी भी सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने इतनी बड़ी साझेदारी नहीं की है। बता दें कि 2019 के बाद कोहली ने IPL में पहला शतक लगाया है।
बेमिसाल रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली ने 236 मैचों में 36.89 की औसत और 129.59 की स्ट्राइक रेट से 7,162 रन बना लिए हैं। वह IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। शिखर धवन (6,600), डेविड वार्नर (6,311) और रोहित शर्मा (6,136) अन्य बल्लेबाज हैं, जो 6000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली के नाम 50 अर्द्धशतक और 6 शतक हैं। इस बीच 113 उनका उच्चतम स्कोर है, जो 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ बनाया था।
कोहली ने रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा IPL शतक लगाए
कोहली रन चेज करते हुए IPL में 2 शतक जड़ चुके हैं। कोहली के अलावा रन चेज करते हुए देवदत्त पडिक्कल, पॉल वल्थाटी, वीरेंद्र सहवाग, अंबाती रायडू और शिखर धवन ने 1-1 शतक लगाए हैं। कोहली की शानदार पारी के ही कारण RCB को मैच में 8 विकेट से जीत मिली। इस शानदार शतक के साथ कोहली ने क्रिस गेल के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। गेल के भी IPL में 6 शतक हैं।
इस सीजन कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
इस सीजन कोहली का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने 13 मैच में 44.83 की औसत से 538 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 396 गेंदों का सामना किया है। उन्होंने 1 शतक के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस सीजन कोहली के बल्ले से 52 चौके और 15 छक्के निकले हैं। उन्होंने 135.86 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह 1 बार नॉटआउट भी रहे हैं। कोहली के अलावा मैच में हेनरिक क्लासेन ने भी शतक लगाया।
RCB ने ऐसे जीता मुकाबला
IPL 2023 के 65वें मैच में RCB ने SRH को 8 विकेट से हराकर अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। राजीव गांधी स्टेडियम में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/5 का स्कोर बनाया। क्लासेन ने शानदार 104 रन की पारी खेली। RCB ने कोहली (100) और डु प्लेसिस (71) की शानदार पारियों के दम पर 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है।