विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर 4,000 रन बनाने से 77 रन दूर, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट में घरेलू सरजमीं पर 4,000 रन पूरे कर सकते हैं। 34 साल के स्टार बल्लेबाज ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 25,000 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किए थे। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 44 और 20 रन की पारी खेली थी। तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जाना है। आइए कोहली के रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
कोहली ये बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम
कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक घरेलू सरजमीं पर 48 टेस्ट मैच खेले हैं और 59.43 की औसत से 3,923 रन बना चुके हैं और 4,000 से 77 रन दूर हैं। कोहली सचिन तेंदुलकर (7,216), राहुल द्रविड़ (5,598), सुनील गावस्कर (5,067) और वीरेंद्र सहवाग (4,656) के बाद घरेलू सरजमीं पर 4,000 टेस्ट रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए तैयार हैं।
घरेलू सरजमीं पर कोहली ने कितने शतक लगाए?
वर्तमान में कोहली घरेलू सरजमीं पर 13 शतक बना चुके हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन, सहवाग और दिलीप वेंगसरकर के बाद ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज हैं। तेंदुलकर (22), सुनील गावस्कर (16) और राहुल द्रविड़ (15) के बाद कोहली चौथे स्थान पर हैं। कुमार संगाकारा (6) के बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा दोहरे शतक (5) लगाने वाले कोहली दूसरे स्थान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा ने भारत में 3 दोहरे शतक लगाए हैं।
घरेलू सरजमीं पर कैसा रहा है कोहली का औसत?
कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर 7 में से 6 टीम के खिलाफ 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका औसत 31.23, बांग्लादेश के खिलाफ 94.50, इंग्लैंड के खिलाफ 56.38, न्यूजीलैंड के खिलाफ 55.70, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 64.62, श्रीलंका के खिलाफ 98.71 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 59.83 रहा है। हर टीम के खिलाफ उन्होंने कम से कम 1 शतक तो जरूर लगाया है।
कोहली ने पूरे किए 25,000 रन
दिल्ली टेस्ट के दौरान कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरे किए थे। ऐसा करने वाले वह विश्व क्रिकेट के छठे बल्लेबाज थे। तेंदुलकर (34,357), संगाकारा (28,016), रिकी पोंटिंग (27,483) महेला जयवर्धने (25,957) और जैक कैलिस (25,534) उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने घरेलू मैदानों पर 37 मैचों में टीम को जीत दिलाते हुए 61.30 की औसत से 3,065 रन बनाए हैं। उनके अलावा तेंदुलकर ने 52 टेस्ट में टीम को जीत दिलाते हुए 3,929 रन बनाए हैं।
कोहली के नाम हर फॉर्मेट में कितने रन?
कोहली टेस्ट करियर में 105 मैच खेल चुके हैं और 48.68 की औसत से अब तक 8,131 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। 271 वनडे मैचों में कोहली के नाम 57.70 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12,809 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक जमाए हैं। इसी तरह 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 4,008 रन दर्ज हैं।