विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 25,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह विश्व क्रिकेट के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले मैच के दूसरे दिन कोहली अपनी दमदार क्लास के बलबूते कंगारूओं के लिए चुनौती बने थे। आइए कोहली के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कोहली के नाम हर फॉर्मेट में कितने रन?
कोहली के टेस्ट करियर का यह 105वां मुकाबला है, वह 48.68 की औसत से अब तक 8,131 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम सात दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं। 271 वनडे मैचों में कोहली के नाम 57.70 की औसत और 93.77 की स्ट्राइक रेट से 12,809 रन दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक जमाए हैं। 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 4,008 रन दर्ज हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली से पूर्व विश्व क्रिकेट के पांच दिग्गज बल्लेबाज 25,000 रनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इस मामले में पहले नंबर पर भारत के ही पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए थे। 25,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज: 34,357 - तेंदुलकर 28,016 - कुमार संगाकारा 27,483 - रिकी पोंटिंग 25,957 - महेला जयवर्धने 25,534 - जैक कैलिस
सभी दिग्गजों से तेज निकले कोहली
34 साल के कोहली सभी दिग्गजों को पछाड़कर इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज रहे हैं। इस मामले में कोहली ने अपने आदर्श तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया, जो 577 मैचों में इस लैंडमार्क तक पहुंचे थे। कोहली ने 549 मैचों में ही इस मुकाम को हासिल कर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। दोनों भारतीय बल्लेबाजों के बाद ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग (588), दक्षिण अफ्रीका के कैलिस (594), श्रीलंका के संगकारा (608) और जयवर्धने (701) अगले बल्लेबाज हैं।
भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ अब यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी के पास ही रहेगी। तीसरे दिन भारत ने 115 रनों का लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया: पहली पारी- 263, दूसरी पारी- 113 भारत: पहली पारी- 262, दूसरी पारी- 118/4