ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं वॉर्नर, कप्तान पेन ने दिया संकेत
भारत के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट से पहले राहत भरी खबर मिल सकती है। दरअसल, चोट के कारण पहले दो टेस्ट मिस करने वाले ओपनर डेविड वॉर्नर तीसरे टेस्ट में खेल सकते हैं। दूसरा टेस्ट हारने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने संकेत दिए हैं कि वॉर्नर तीसरा टेस्ट खेल सकते हैं।
वॉर्नर ने शुरु कर दी है विकेटों के बीच दौड़- पेन
दूसरा टेस्ट हारने के बाद पेन ने पत्रकारों से कहा, "डेविड काफी सही लग रहे हैं। उन्होंने विकेटों के बीच दौड़ लगानी शुरु कर दी है जो यह संकेत देती है कि वह तीसरे टेस्ट के लिए सही लग रहे हैं। यह हमारे लिए शानदार खबर है।" भारत के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई ग्रोइन इंजरी के बाद से ही वॉर्नर मैदान से दूर हैं। उन्होंने एक वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मिस किए हैं।
भारत के खिलाफ बढ़िया रहा है वॉर्नर का होम टेस्ट रिकॉर्ड
वॉर्नर ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट खेले हैं और 49.50 की औसत के साथ 693 रन बनाए हैं। इन आठ टेस्ट में वॉर्नर ने चार शतक लगाए हैं जिसमें 180 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
लैंगर ने बताया था वॉर्नर का तीसरा टेस्ट खेलना संदिग्ध
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक Seven के लिए रिकी पोटिंग को दिए इंटरव्यू के दौरान लैंगर ने कहा था कि वॉर्नर से अधिक प्रोफेशनल कोई नहीं है और वह हर संभव चीज कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "दूसरे मैच से पहले हमने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा और बल्लेबाजी के मामले में वह काफी शानदार हैं। हालांकि, उन्हें अब भी ग्रोइन में कुछ समस्या है और हम सभी को पता है कि वह कितने अतरंगी हैं।"
मैदान पर लौटने के काफी करीब हैं पुकोव्स्की
पहले दो टेस्ट से बाहर होेने वाले विल पुकोव्स्की के बारे में पेन ने कहा, "पुकोव्स्की खेल में वापसी से बहुत दूर नहीं हैं। वह वापसी करने के काफी करीब हैं।" पहले अभ्यास मैच के दौरान पुकोव्स्की के हेल्मेट पर गेंद लगी थी और उन्हें कन्कशन हुआ था। कन्कशन के कारण ही वह पहले दो टेस्ट से बाहर हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवा पुकोव्स्की को नौवीं बार कन्कशन हुआ है।
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग जोड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट की चार पारियों में जो बर्न्स और मैथ्यू वेड की ओपनिंग जोड़ी एक बार 50 या उससे अधिक रन की साझेदारी कर सकी है। तीन पारियों में ये जोड़ी 16, 10 और चार रन जोड़ सकी है जिससे पता चलता है कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग की समस्या से कितना परेशान है। चार में दो पारियों में तो 40 रन बनने से पहले ही टीम ने दोनो ओपनर्स गंवा दिए थे।