ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: वॉर्नर का तीसरे टेस्ट में खेलना अब भी संदिग्ध- जस्टिन लैंगर
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान लगी चोट ने अब तक डेविड वॉर्नर का पीछा नहीं छोड़ा है। ग्रोइन इंजरी के कारण पूरी टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच मिस कर चुके वॉर्नर की फिटनेस अब भी ऑस्ट्रेलिया के चिंता का विषय बनी है। बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया के हेडकोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि वॉर्नर अब भी चोट से परेशान हैं और तीसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है।
वॉर्नर को ग्रोइन में अब भी है कुछ समस्या- लैंगर
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक Seven के लिए रिकी पोटिंग को दिए इंटरव्यू के दौरान लैंगर ने कहा कि वॉर्नर से अधिक प्रोफेशनल कोई नहीं है और वह हर संभव चीज कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "दूसरे मैच से पहले हमने उन्हें बल्लेबाजी करते देखा और बल्लेबाजी के मामले में वह काफी शानदार हैं। हालांकि, उन्हें अब भी ग्रोइन में कुछ समस्या है और हम सभी को पता है कि वह कितने अतरंगी हैं।"
उम्मीद है कि अच्छी तरह वापसी करेंगे वॉर्नर- लैंगर
वॉर्नर भले ही पूरी तरह फिट नहीं दिख रहे हैं, लेकिन विकेटों के बीच दौड़ तथा मूवमेंट में उन्होंने लय हासिल कर ली है। कोच लैंगर ने कहा, "वह करीब आ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अच्छी तरह से वापसी करेंगे। वह भी निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी वापसी होगी, लेकिन यह समय ही बताएगा। अगले टेस्ट मैच को शुरु होने में अभी कुछ दिन का समय बचा है।"
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग जोड़ी है ऑस्ट्रेलिया के लिए समस्या
भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट की चार पारियों में जो बर्न्स और मैथ्यू वेड की ओपनिंग जोड़ी एक बार 50 या उससे अधिक रन की साझेदारी कर सकी है। तीन पारियों में ये जोड़ी 16, 10 और चार रन जोड़ सकी है जिससे पता चलता है कि वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ओपनिंग की समस्या से कितना परेशान है। चार में दो पारियों में तो 40 रन बनने से पहले ही टीम ने दोनो ओपनर्स गंवा दिए थे।
चोट के कारण लगातार मुकाबले मिस कर रहे हैं ये अन्य खिलाड़ी
वॉर्नर के चोटिल होने की स्थिति में विक्टोरिया के लिए खेलने वाले विल पुकोव्स्की अपने टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार थे। हालांकि, अभ्यास मैच के दौरान कन्कशन होने के कारण वह पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके। तेज गेंदबाज सीन एबॉट भी डे-नाइट अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और इसी कारण वह भी पहले दो टेस्ट के लिए टीम से बाहर हुए थे।