ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुए डेविड वॉर्नर और एबॉट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है।
टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया तमाम खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही थी।
चोट के कारण पहला टेस्ट मिस करने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट अब दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
इससे पहले बल्लेबाज विल पुकोव्स्की भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
बयान
बॉयो-सेक्योर प्रोटोकॉल के कारण टीम ज्वाइन नहीं कर सके वॉर्नर और एबॉट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक रिलीज में बताया गया कि वॉर्नर और एबॉट ने सिडनी में टीम के बॉयो-सेक्योर वातावरण से बाहर रहते हुए चोट से उबरने की कोशिश की।
रिलीज में आगे कहा गया, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बॉयो-सेक्योर वातावरण प्रोटोकॉल उन्हें बॉक्सिंग-डे से पहले तय समय में टीम ज्वाइन करने की इजाजत नहीं देता है। इस जोड़ी को सिडनी में बदल रहे हालातों से बचाने और रिहैब जारी रखने के लिए मेलबर्न लाया गया था।'
तीसरा टेस्ट
तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे वॉर्नर और एबॉट
भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग करते हुए वॉर्नर चोटिल हो गए थे। वह ग्रोइन इंजरी से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं, लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने के लिए आशावान थे।
एबॉट को डे-नाइट अभ्यास मैच में मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था और पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे। वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
वॉर्नर भी तीसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ेंगे।
विल पुकोव्स्की
पुकोव्स्की भी हो चुके हैं दोनों टेस्ट से बाहर
अभ्यास मैच में हुए कन्कशन से उबर रहे पुकोव्स्की दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
वॉर्नर के चोटिल हो जाने के बाद पुकोव्स्की डे-नाइट टेस्ट में ही अपना डेब्यू करने वाले थे।
हालांकि, पहले अभ्यास मैच के दौरान हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टोरिया के लिए खेलने वाले पुकोव्स्की को नौवीं बार कन्कशन हुआ है और ऑस्ट्रेलिया उनके लिए किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं दिखाना चाहती।
बर्न्स और वेड
एक बार फिर बर्न्स और वेड करेंगे पारी की शुरुआत
वॉर्नर की गैरमौजूदगी और फिर पुकोव्स्की के भी चोटिल हो जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में अनुभवहीन जोड़ी उतारनी पड़ी थी।
जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ने पारी की शुरुआत की थी। पहली पारी में तो दोनों फेल रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी।
दूसरे टेस्ट में भी यही दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने कोई अतिरिक्त खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किया है।