लेग स्पिनर्स के खिलाफ लगातार फंस रहे हैं कोहली, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
लेग स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली की कमजोरी एक बार फिर सामने आ गई जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में ईश सोढ़ी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। भारतीय कप्तान 51 रन बनाकर अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन सोढ़ी की गुगली को पढ़ नहीं सके। गौरतलब है कि इस साल चार में से तीन बार कोहली लेग स्पिनर के खिलाफ आउट हुए हैं। आइए जानते हैं लेग स्पिन के खिलाफ कोहली के आंकड़े कैसे हैं।
कोहली के रडार से दूर रहते हैं लेग स्पिनर्स
2018 में वनडे में आदिल रशीद ने जिस तरह कोहली को फंसाया था उसे देखते हुए यह कहना सही होगा कि कोहली का फ्रंट-फुट पर खेलने का तरीका लेग स्पिनर्स को अपनी लेंथ छोटी करके उनके स्टंप को निशाना बनाने का मौका देता है। उनके शुरुआती मूवमेंट उन्हें स्टंप से दूर ले जाते हैं। ज़्यादातर स्पिनर्स कोहली को ड्राइविंग लेंथ की गेंद देकर फंसाते हैं और फिर उन्हें गुगली डालकर चकमा देते हैं।
जैंपा ने 11 पारियों में पांच बार किया है कोहली का शिकार
हाल ही में समाप्त हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज़ में विराट कोहली और एडम जैंपा के बीच हुई भिड़ंत ने क्रिकेट फैंस को काफी चौंकाया था। 2019 में जैंपा के खिलाफ तीन बार आउट हो चुके कोहली इस साल खेली गई सीरीज़ के पहले दो मैचों में भी जैंपा का शिकार बने। जैंपा फिलहाल कोहली को सबसे ज़्यादा पांच बार आउट करने वाले स्पिनर हैं।
स्पिनर्स ने रोका है कोहली का कन्वर्जन रेट?
हाल में कोहली का वनडे में स्कोर 4, 0, 85, 16, 78, 89 और 51 रहा है। आमतौर पर वह अर्धशतक को शतक में बदलने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन चार में से तीन मैचों में उन्हें लेग स्पिनर्स ने बड़ी पारी खेलने से रोका है।
IPL में ऐसा रहा है स्पिनर्स के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
2018 में खेले गए IPL में कोहली 14 में से आठ पारियों में स्पिनर्स का शिकार हुए थे और उस सीजन स्पिनर्स के खिलाफ उनका औसत 24.75 का रहा था। आपको बता दें कि 2013 से लेकर 2017 के बीच कोहली 72 पारियों में केवल छह बार स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए थे। पिछले साल के IPL में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान को कुलदीप यादव, राशिद खान और पीयूष चावला के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा था।