न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ से बाहर हुए शिखर धवन, जानिए क्या है कारण
भारतीय टीम ने 19 जनवरी को बेेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में सात विकेट से हराते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की थी। रोहित शर्मा ने शतकीय और कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरे ओपनर शिखर धवन उसी मुकाबले में चोटिल हो गए थे। कंधे में चोट लगने के कारण अब धवन न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
धवन हुए बाहर, विकल्प का ऐलान नहीं
कंधे में लगी चोट के बाद से ही धवन के टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लेने पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था। बीते सोमवार की रात को भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के लिए रवाना होते ही इस संदेह से भी पर्दा उठ गया क्योंकि धवन भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड नहीं गए हैं। टी-20 सीरीज़ से धवन के बाहर हो जाने के बाद अब तक BCCI ने उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है।
फील्डिंग करते समय चोटिल हुए थे धवन, नहीं की थी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की पारी में पांचवें ओवर में आरोन फिंच के ड्राइव को रोकते समय धवन अपने कंधे के बल गिर पड़े थे। इस दौरान उनका बांया कंधा चोटिल हो गया था और वह मैदान से बाहर चले गए थे। उन्हें तुरंत स्कैन केे लिए अस्पताल भेजा गया और वह भारत के लिए बल्लेबाजी करने भी नहीं आ सके थे। धवन को कंधे के सपोर्ट के लिए आर्म बैग (Arm Bag) लगाए हुए भी देखा गया था।
लगातार चोटिल हो रहे हैं धवन
धवन को विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ चोट लगी थी। अंगूठे में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टी-20 सीरीज़ से ठीक पहले उन्हें दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए फिर चोट लगी थी। घुटने में लगी इस चोट के कारण धवन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों सीरीज़ मिस करनी पड़ी थी।
धवन की जगह लेने के लिए तैयार हैं कई दावेदार
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मुकाबला खेला था और फिर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी। इस हिसाब से संजू टीम में धवन की जगह लेने के पहले हकदार होंगे। हालांकि, मयंक अग्रवाल को भी टी-20 में आजमाया जा सकता है। पृथ्वी शॉ ने 50 ओवर के मुकाबले में भारत-ए के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ धुंआधार 150 रनों की पारी खेलकर दावेदारी पेश की थी।
धवन के बाहर होने के बाद भारतीय टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंग्टन सुंदर, नवदीप सैनी।
टी-20 सीरीज़ का पूूरा कार्यक्रम
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के लिए निकल चुकी है जिसकी शुरुआत पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ के साथ होनी है। टी-20 सीरीज़ के बाद तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ भी खेली जानी है। पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 24 जनवरी। दूसरा टी-20: 26 जनवरी। तीसरा टी-20: 29 जनवरी। चौथा टी-20: 31 जनवरी। पांचवां टी-20: 2 फरवरी।